ETV Bharat / state

विधिक माप विज्ञान विभाग की कार्रवाई, पेट्रोल पंप पर मारा छापा

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:15 PM IST

विधिक माप विज्ञान तोल एवं माप सहायक नियंत्रक प्रवीण जिस्टा ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पेट्रोल पंप पर कम या अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत इन मामलों को विभाग के समक्ष लाए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर सकते हैं.

फोटो
फोटो

बिलासपुरः विधिक माप विज्ञान तोल एवं माप सहायक नियंत्रक की अध्यक्षता में नगर के पेट्रोल पंप पर छापामारी की गई. पेट्रोल पंप पर तेल की मात्रा की जांच की गई, साथ में शहर की मिठाई दुकानों का भी निरीक्षण किया. विधिक माप विज्ञान तोल एवं माप सहायक नियंत्रक प्रवीण जिस्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के भीतर विभाग ने 156 निरीक्षण और 10 चालान किए.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने का उपभोक्ताओं से आग्रह

प्रवीण जिस्टा ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पेट्रोल पंप पर कम या अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत इन मामलों को विभाग के समक्ष लाए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर सकते है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता हित में बिलासपुर मंडल के अधीन आने वाले बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना जिले में विशेष सप्ताह के तहत किराने की दुकानों, डिब्बा बंद सामान बेचने वाली दुकानें व पैट्रोल पंपों, बैकों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान भार तोलने वाली मशीनों तथा पेट्रोल माप यंत्रों की जांच की गई.

वीडियो

विभाग ने किए चालान

उन्होंने बताया कि इस विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर निर्धारित नियमों की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान भी किए गए है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुल 156 निरीक्षण किए व 10 चालान काटे गए, जिनमें 7 चालान एमआरपी से अधिक मूल्य वसूल करना व पैकिंग सामान पर वस्तु की उत्पादन व उसकी अंतिम दिनांक नहीं दर्शाने व शेष 3 चालान कम भार होने के कारण किए गए.

पैकिंग सामान पर कुल भार, उत्पादन व अंतिम तिथि होना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि पैकिंग वाले सामान पर कुल भार, उत्पादन व अंतिम तिथि अंकित होना अनिवार्य है. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पेट्रोल पंप पर कम व अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत कार्यालय दूरभाष नंबर 01978-221715 और सीएम सेवा संकल्प 1100 पर डॉयल करके शिकायत करवाएं. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता स्वयं भी जागरूक रहे.

ये भी पढ़ेंः- युवा मोर्चा ने सम्मानित किए पंचायत प्रतिनिधि, जिला भर में एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम जारी

ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा: 2004 से 2014 तक चरम पर थी महंगाई

बिलासपुरः विधिक माप विज्ञान तोल एवं माप सहायक नियंत्रक की अध्यक्षता में नगर के पेट्रोल पंप पर छापामारी की गई. पेट्रोल पंप पर तेल की मात्रा की जांच की गई, साथ में शहर की मिठाई दुकानों का भी निरीक्षण किया. विधिक माप विज्ञान तोल एवं माप सहायक नियंत्रक प्रवीण जिस्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सप्ताह के भीतर विभाग ने 156 निरीक्षण और 10 चालान किए.

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने का उपभोक्ताओं से आग्रह

प्रवीण जिस्टा ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पेट्रोल पंप पर कम या अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत इन मामलों को विभाग के समक्ष लाए. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत कर सकते है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता हित में बिलासपुर मंडल के अधीन आने वाले बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना जिले में विशेष सप्ताह के तहत किराने की दुकानों, डिब्बा बंद सामान बेचने वाली दुकानें व पैट्रोल पंपों, बैकों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान भार तोलने वाली मशीनों तथा पेट्रोल माप यंत्रों की जांच की गई.

वीडियो

विभाग ने किए चालान

उन्होंने बताया कि इस विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर निर्धारित नियमों की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान भी किए गए है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कुल 156 निरीक्षण किए व 10 चालान काटे गए, जिनमें 7 चालान एमआरपी से अधिक मूल्य वसूल करना व पैकिंग सामान पर वस्तु की उत्पादन व उसकी अंतिम दिनांक नहीं दर्शाने व शेष 3 चालान कम भार होने के कारण किए गए.

पैकिंग सामान पर कुल भार, उत्पादन व अंतिम तिथि होना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि पैकिंग वाले सामान पर कुल भार, उत्पादन व अंतिम तिथि अंकित होना अनिवार्य है. उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि अगर किसी दुकान पर डिब्बा पैक वस्तु अथवा किसी पेट्रोल पंप पर कम व अधिक तेल दिया जाता है तो तुरंत कार्यालय दूरभाष नंबर 01978-221715 और सीएम सेवा संकल्प 1100 पर डॉयल करके शिकायत करवाएं. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता स्वयं भी जागरूक रहे.

ये भी पढ़ेंः- युवा मोर्चा ने सम्मानित किए पंचायत प्रतिनिधि, जिला भर में एक बूथ 20 यूथ कार्यक्रम जारी

ये भी पढ़ेंः- कांग्रेस पर अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा: 2004 से 2014 तक चरम पर थी महंगाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.