बिलासपुर: दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर मिठाई के शौकीनों को विक्रताओं की ठगी का शिकार होने से बचाने के प्रति विधिक माप विज्ञान विभाग ने अपनी कमर कस ली है. विभाग के सहायक नियंत्रक प्रवीण सिउटा ने मिठाई विक्रेताओं से आग्रह किया है कि मिठाई के साथ गत्ते के डिब्बे का वजन न करें.
उन्होंने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता इस बारे शिकायत करता है तो इसके लिए दुकानदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि मिठाई विक्रेता अगर मिठाई खरीदते समय गत्ते के डिब्बे का भी वजन करते हैं, तो बेझिझक एवं बेखौफ होकर इस संदर्भ में विधिक माप विज्ञान विभाग कार्यालय बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978-221715 या फिर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 नंबर पर शिकायत करें.
इसके अलावा उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी आग्रह किया कि किसी भी दुकान से पैक व एक्सपाइरी डेट का अवश्य निरीक्षण करें. अगर कोई खामी पाई जाती है तो उपरोक्त नंबर पर शिकायत करें.
इसके अलावा अगर आप अपनी गाड़ी में डीजल या पेट्रोल किसी पेट्रोल पंप से भरवा रहे हों और आपको उनकी कार्यप्रणाली पर शक हो तो भी माप विज्ञान विभाग को तुरंत शिकायत करें. सहायक नियंत्रक अधिकारी प्रवीण सिउटा ने बताया कि चालू वर्ष में डीजल व पेट्रोल डालते समय जिला बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना से पांच शिकायतें उनके पास आई थी.
इन पांच शिकायतों में दो शिकायतें जिला बिलासपुर, एक शिकायत जिला हमीरपुर जबकि दो शिकायतें जिला बिलासपुर से आई थीं. माप विज्ञान विभाग ने इन शिकायतों के मिलने पर तुरंत संबंधित पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया. नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जो भी वहां कमियां पाई गईं उन्हें पेट्रोल पंप संचालकों को दूर करने की हिदायतें दी गईं.
उन्होंने विभिन्न प्रकार के उद्यमियों, व्यवसायियों व मिठाई विक्रेताओं से आग्रह किया की समय पर अपने माप-तोल के यंत्रों का नवीनीकरण करवा लें. नियमानुसार निरीक्षकों को किसी भी प्रकार के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करने के आदेश दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.