ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना, लोकप्रिय नहीं बल्कि LOCK प्रिय है सुक्खू सरकार - bilaspur news hindi

बिलासपुर में भाजपा द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सरकार लॉक प्रिय सरकार के नाम से जानी जाएगी. (Jairam Thakur targets Sukhu government) (BJP Jan Aakrosh rally in Bilaspur)

Leader of Opposition Jairam Thakur
Leader of Opposition Jairam Thakur
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:37 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना

बिलासपुर: शनिवार को बिलासपुर में भाजपा ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से बिलासपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार पूर्व सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों और कार्यलयों को बंद कर रही है उससे ये सरकार लोक प्रिय नहीं बल्कि लॉक प्रिय सरकार के नाम से जानी जाएगी.

'जनविरोधी है सुक्खू सरकार': पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार जनविरोधी सरकार है. जिस तरह से कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही जनविरोधी निर्णय ले रही है उससे ये साबित हो गया है कि सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना ही नहीं है. सुक्खू सरकार को लग रहा है कि वह लोकप्रिय सरकार है लेकिन हिमाचल की सरकार लॉक प्रिय सरकार के नाम से जानी जाएगी.

'कांग्रेस सरकार के बजट में कुछ नहीं होगा खास': उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के हित में निर्णय लेकर कई शिक्षण, स्वास्थ्य संस्थान खोले थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह बंद करके लोगों को दुविधा में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. अगर कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में फैसले नहीं लिए तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी और जनता की मांगों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता के हित में लिए गए फैसलों को बदलना बेहद दुर्भाग्य और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना बजट पेश करने तो जा रही है लेकिन बजट में कुछ भी खास नहीं रहने वाला है.

'कर्ज का रोना रो रहे सीएम सुक्खू': इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लेकर सीएम कर्ज का ही रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या कर्ज सिर्फ भाजपा ने ही लिया है क्या? उन्होंने कहा कि हिमाचल में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने राज किया है. ऐसे में कांग्रेस का भाजपा पर ये आरोप लगाना गलत है.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: आखिरकार लग गया 19 कॉलेजों में ताला, जयराम सरकार में खोले गए संस्थान बंद करने के आदेश जारी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने साधा निशाना

बिलासपुर: शनिवार को बिलासपुर में भाजपा ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से बिलासपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार पूर्व सरकार के कार्यकाल में खोले गए संस्थानों और कार्यलयों को बंद कर रही है उससे ये सरकार लोक प्रिय नहीं बल्कि लॉक प्रिय सरकार के नाम से जानी जाएगी.

'जनविरोधी है सुक्खू सरकार': पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार जनविरोधी सरकार है. जिस तरह से कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही जनविरोधी निर्णय ले रही है उससे ये साबित हो गया है कि सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना ही नहीं है. सुक्खू सरकार को लग रहा है कि वह लोकप्रिय सरकार है लेकिन हिमाचल की सरकार लॉक प्रिय सरकार के नाम से जानी जाएगी.

'कांग्रेस सरकार के बजट में कुछ नहीं होगा खास': उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों के हित में निर्णय लेकर कई शिक्षण, स्वास्थ्य संस्थान खोले थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह बंद करके लोगों को दुविधा में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. अगर कांग्रेस सरकार ने जनता के हित में फैसले नहीं लिए तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी और जनता की मांगों की लड़ाई लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता के हित में लिए गए फैसलों को बदलना बेहद दुर्भाग्य और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना बजट पेश करने तो जा रही है लेकिन बजट में कुछ भी खास नहीं रहने वाला है.

'कर्ज का रोना रो रहे सीएम सुक्खू': इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लेकर सीएम कर्ज का ही रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या कर्ज सिर्फ भाजपा ने ही लिया है क्या? उन्होंने कहा कि हिमाचल में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने राज किया है. ऐसे में कांग्रेस का भाजपा पर ये आरोप लगाना गलत है.

ये भी पढ़ें: HIMACHAL: आखिरकार लग गया 19 कॉलेजों में ताला, जयराम सरकार में खोले गए संस्थान बंद करने के आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.