बिलासुपर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 14 मई से बिलासपुर के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर जरूरी दिशा-निर्देश देंगे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश का प्रभारी होने के बावजूद अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर जेपी नड्डा लोस चुनाव के लिए अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर उनके गृह जिला बिलासपुर व प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है.
जिला भाजपा सचिव स्वदेश ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे बिलासपुर के होटल लेक व्यू में जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे. दोपहर 3 बजे के बाद केंद्रीय मंत्री कंदरौर, 5 बजे कुठेड़ा, शाम 6.30 बजे पट्टा (घुमारवीं) और शाम 8 बजे घुमारवीं भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 15 मई को केंद्रीय मंत्री विजयपुर स्थित अपने आवास में झंडूता मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे. उसके बाद नड्डा वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.