बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अधयक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर बिलासपुर के परिधि ग्रह में बीजेपी मंडल की बैठक हुई. बैठक में सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बैठक में जिला अध्यक्ष ने स्वतंत्र संख्यान बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार अपने गृह क्षेत्र बिलासपुर के झंडूता में पधार रहे हैं. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बाजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
जिला अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए कमेटियों का गठन किया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: आनी में खाई में गिरी कार, स्कूली बच्चों ने बचाई घायलों की जान