बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश का कल पेश होने वाला बजट जनता हितकारी होगा और गरीब लोगों के उत्थान के लिए कारगर सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पिछले 1 वर्ष से प्रदेश में कार्य प्रभावित हुए हैं. इस बजट के बाद प्रदेश में विकास की गति और तेजी से बढ़ेगी. यह बात आज उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने श्री नैना देवी में भाजपा के दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन समारोह के उपलक्ष्य पर कहीं.
इससे पहले मंत्री विक्रम सिंह ने माता श्री नैना देवी के दर्शन भी किए और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया. उनके साथ भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा मौजूद रहे.
भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
मंदिर न्यास की तरफ से मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी, पुजारी सीताराम और पुजारी सुरेश शर्मा ने उन्हें माता की चुनरी फोटो भेंट की. उसके उपरांत उन्होंने मंदिर न्यास की धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए.
उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद प्रदेश सरकार की ओर से जो बजट पेश किया जा रहा है वह गरीब जनता ग्रामीण जनता के हितों को रखकर तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हमेशा से ही गरीबों के हितैषी रहे हैं और उन्होंने इस बार बजट को पूरी तरह से हितकारी बनाया है.
ये भी पढ़ेंः- पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस