बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने रविवार को बाजारों को बंद रखने के दिए गए हैं. जिसके बाद रविवार को जिला के सभी बाजार बंद रहे. जिस कारण बिलासपुर बस अड्डा परिसर में नाममात्र ही लोग दिखे और बाजार भी सूने पड़ रहे. बाजारों को बंद किए जाने के निर्देशों के तहत अधिकांश लोगों ने अपने घरों से बाहर नहीं निकले.
सरकार के इस फैसले से बिलासपुर, घुमारवीं, बरठीं, घागस, भगेड़, झंडूता, स्वारघाट और बरमाणा के बाजार पूरी तरह बंद रहे. वहीं, लोगों की आवाजाही न होने के कारण रविवार को बिलासपुर जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी नाममात्र बसों का ही संचालन किया. जिस कारण निगम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा.
जिला में 40 रूटों पर चल रही थी बसें
बता दें कि बिलासपुर जिला में निगम की 40 रूटों पर बसें चलती हैं. जिसके तहत चंडीगढ़, शिमला और लोकल रूटों पर बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन रविवार को बाजार बंद किए जाने के आदेशों के चलते निगम ने केवल 10 रूटों पर ही बस सेवा दी.
डिमांड पर ही दी जाती है अतिरिक्त बस सुविधा
हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर अड्डा के प्रभारी कमलेदव ने बताया कि रविवार को केवल 10 रूटों पर ही बसों का संचालन किया गया. उन्होंने बताया कि सप्ताह के अंत में शनिवार को जाने वाली बसें अपने गंतव्य पर ही खड़ी रहती हैं क्योंकि छुट्टी वाले दिन नाममात्र की ही सवारी होती है. जिस कारण कुछ स्थानीय रूटों की बसें सोमवार को ही वापस बिलासपुर आती हैं. डिमांड पर ही निगम द्वारा बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.
पढ़ें: संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित
पढ़ें: कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM