ETV Bharat / state

हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ, घर द्वार होगी हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में घर द्वार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

हिम सुरक्षा अभियान
हिम सुरक्षा अभियान
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 5:03 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में घर द्वार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. प्रदेश में इस अभियान के तहत करीब 8 हजार टीमें स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज की टीमें काम करेंगी, जो लोगों के स्वास्थ्य की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर सूचना एकत्रित करेंगी. वहीं, जिला में 500 टीमें लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर सूचना एकत्रित करेंगी.

अभियान के तहत यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलेंगे तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. मंत्री गर्ग ने बताया कि अभियान के दौरान कोविड-19 से पीड़ित लोगों के अतिरिक्त कुष्ठ रोगी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के रोगियों को भी खोजा जाएगा.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश में एक व्यापक अभियान हिमाचलवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसकी आज बिलासपुर में शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में करीब 500 टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी ताकि जिला में कोरोना से प्रभावित व्यक्ति बिना किसी जांच के न रहें.

सभी लोगों को उचित जानकारी व सुविधा मिले इसका हिमाचल प्रदेश सरकार पूरा ध्यान रख रही है. प्रदेश सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि हिम सुरक्षा जागरूकता अभियान के साथ कोविड-19 के खिलाफ एक आंदोलन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्थ वर्कर मिलकर इस अभियान को मूर्त रूप देंगे. उन्होंने महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को फेस मास्क के उपयोग और उचित सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने का आग्रह किया है.

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को हिम सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया. 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में घर द्वार हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी. प्रदेश में इस अभियान के तहत करीब 8 हजार टीमें स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज की टीमें काम करेंगी, जो लोगों के स्वास्थ्य की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर सूचना एकत्रित करेंगी. वहीं, जिला में 500 टीमें लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर सूचना एकत्रित करेंगी.

अभियान के तहत यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलेंगे तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. मंत्री गर्ग ने बताया कि अभियान के दौरान कोविड-19 से पीड़ित लोगों के अतिरिक्त कुष्ठ रोगी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के रोगियों को भी खोजा जाएगा.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश में एक व्यापक अभियान हिमाचलवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसकी आज बिलासपुर में शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में करीब 500 टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी ताकि जिला में कोरोना से प्रभावित व्यक्ति बिना किसी जांच के न रहें.

सभी लोगों को उचित जानकारी व सुविधा मिले इसका हिमाचल प्रदेश सरकार पूरा ध्यान रख रही है. प्रदेश सरकार ने इस विषय को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि हिम सुरक्षा जागरूकता अभियान के साथ कोविड-19 के खिलाफ एक आंदोलन शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्थ वर्कर मिलकर इस अभियान को मूर्त रूप देंगे. उन्होंने महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को फेस मास्क के उपयोग और उचित सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार साबुन से हाथ धोने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.