बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है. उन्होंने कहा कि अब कोई पॉजिटिव मरीज घर बैठे अपने स्वास्थ्य से संबंधी कोई भी जानकारी निःशुल्क व 24 घंटे ले सकता है.
इसके लिए 90151-32063 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आपातकालिन स्थिति में इस नंबर पर डायल करके कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते है. यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध हैं.
सावधनी बरतें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने की दें सलाह
उन्होंने बिलासपुर की आम जनता से अनुरोध किया है कि हिम सुरक्षा अभियान 25 नवम्बर से 27 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जा कर परिवार के प्रत्येक सदस्य का मौखिक संवाद द्वारा अंकित कर रही हैं.
उन्हें सहयोग करें जो जुखाम, बुखार व फ्लू जैसे लक्षणों से कोई भी पीड़ित हो तो उनका कोरोना के लिए नजदीक के जांच स्वास्थ्य केंद्र में जांच की जा रही है. वहां जाकर अपना टेस्ट जरूर करवाएं और अपने-आप सुरक्षित रखें, क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है. इसलिए विशेष सावधनी बरतें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें.
ये बरतें सावधानी
उन्होंने बताया कि गंदे हाथों से नाक-मुंह अथवा आंखों को न छुएं, किसी से मिलने के दौरान हाथ न मिलाएं, न गले लगाएं, सार्वजनिक स्थानों पर खुले में न थूके, बिना चिकित्सक के परामर्श से दवा न लें, इस्तेमाल किए हुए नैपकिन या टिशू पेपर खुले में न फेंके, खुले में रखी किसी चीज का स्पर्श न करें और न ही किसी चीज को अनावश्यक हाथ लगाएं, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने से बचें, अनावश्यक घर से बाहर न निकलें.
ये भी पढ़ें: विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात