बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन महाविद्यालयों में से एक स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं (Swami Vivekanand Government College) में एक बड़े और भव्य खेल के मैदान का निर्माण होगा. इस मैदान पर लगभग 67 लाख रुपए खर्च होंगे. कॉलेज में बनने वाले इस खेल के मैदान में आठ लेयर का ट्रैक बनेगा. इस मैदान में फुटबॉल और हॉकी सहित अन्य खेल गतिविधियां हो सकेंगी.
इसका खुलासा सोमवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग (Food And Civil Supplies Minister Rajinder Garg) ने किया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सोमवार को घुमारवीं में स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं में चल रहे विकास कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम कृष्ण सहित कॉलेज के अन्य प्राध्यापक मौजूद रहे .
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने अधिकारियों को स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज घुमारवीं में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए. ताकि समय रहते विकास कार्य पूरा हो सके. राजिंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं कॉलेज में अभी तक बड़ा खेल का मैदान नहीं था, जिसमें फुटबॉल व हॉकी जैसे खेल खिलाड़ी खेल सकें. इसके लिए खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस छोटे साधारण खेल के मैदान या फिर अन्य स्कूलों के मैदान पर करनी पड़ती है.
घुमारवीं कॉलेज में पढ़ाई करने वाले खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन खेल के मैदान का निर्माण किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ी बेहतरीन तैयारी कर सकेंगे. कॉलेज में खेल के मैदान पर करीब 67 लाख रुपये खर्च होंगे. जिससे कॉलेज में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने की सुविधा मिलेगी. गर्ग ने कहा कि घुमारवीं कॉलेज में करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य चल रहे हैं. इसके अलावा कॉलेज परिसर में लगभग चार करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण किया जा रहा है.
कॉलेज में लगभग 89 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है, जबकि एक करोड़ 33 लाख 86 हजार रुपए की लागत से बनने वाली ई-लाइब्रेरी का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में कॉमर्स ब्लॉक पर लगभग सात करोड़ व पौने सात करोड़ से साइंस ब्लॉक के अलावा प्राध्यापक आवास सहित अन्य कार्य चल रहे हैं.
उन्होंने इस अवसर पर घुमारवीं विस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभागों के माध्यम से विकासात्मक योजनाओं को गति प्रदान की गई है और इसे एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस अवसर पर अधिकारियों से अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें- बारिश बनी मुसीबत! भलवान में ल्हासा गिरने से दबा ट्रैक्टर, लाखों की क्षति