ETV Bharat / state

पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पेंशनर्स-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की घोषणा

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 2:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश के 50वें राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है

statehood day
पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पेंशनर्स-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. कार्यक्रम में पुलिस और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया. बतौर मुख्यातिथि सीएम जयराम ठाकुर ने परेड की सलामी ली.

इस दौरान सीएम ने कई घोषणाए भी की हैं. सीएम ने पेंशनर्स और कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के 50वें राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है. अब तक कर्मचारियों को 148 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. सीएम की घोषणा के बाद अब यह भत्ता 153 फीसदी हो गया है.

कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से लागू होगा. इससे पेशनरों और कर्मचारियों 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे. बता दें कि कर्मचारियों की काफी समय से मांग थी कि उनकी डीए किश्त बढ़ाई जाए. इस दौरान उनकी मांगों को सुनते और उन पर अमल करते हुए उन्होंने इस संदर्भ में घोषणा कर दी. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. सीएम ने मंडी में पुलिस लाइन स्थापित करने की घोषणा की.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि शक्तिपीठ नैणा देवी को रोप-वे से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. 7 हजार 500 करोड़ की लागत से बनने वाली 52 किलोमीटर लंबी भानुपल्ली-बेरी लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. सीएम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि बंदलाधार में पैराग्लाइडिंग, कौल डैम और गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्टस की संभानाएं भी तलाश रही है.

वहीं, सीएम ने कहा कि देश मजबूत नेतृत्व में हैं. जेएंडके में धारा 370 खत्म कर दी गई. जेएंडके सचिवालय की छत्त पर दो झंडे लगते थे. तिरंगे के समांतर जम्मू-कश्मीर का झंडा लगता था. धारा 370 हटने से जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत एक झंडे के नीचे आया है.

ये भी पढ़ें: 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों दी बधाई

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. कार्यक्रम में पुलिस और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया. बतौर मुख्यातिथि सीएम जयराम ठाकुर ने परेड की सलामी ली.

इस दौरान सीएम ने कई घोषणाए भी की हैं. सीएम ने पेंशनर्स और कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के 50वें राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है. अब तक कर्मचारियों को 148 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. सीएम की घोषणा के बाद अब यह भत्ता 153 फीसदी हो गया है.

कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से लागू होगा. इससे पेशनरों और कर्मचारियों 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे. बता दें कि कर्मचारियों की काफी समय से मांग थी कि उनकी डीए किश्त बढ़ाई जाए. इस दौरान उनकी मांगों को सुनते और उन पर अमल करते हुए उन्होंने इस संदर्भ में घोषणा कर दी. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. सीएम ने मंडी में पुलिस लाइन स्थापित करने की घोषणा की.

वीडियो.

सीएम ने कहा कि शक्तिपीठ नैणा देवी को रोप-वे से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. 7 हजार 500 करोड़ की लागत से बनने वाली 52 किलोमीटर लंबी भानुपल्ली-बेरी लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. सीएम ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि बंदलाधार में पैराग्लाइडिंग, कौल डैम और गोबिंद सागर झील में वाटर स्पोर्टस की संभानाएं भी तलाश रही है.

वहीं, सीएम ने कहा कि देश मजबूत नेतृत्व में हैं. जेएंडके में धारा 370 खत्म कर दी गई. जेएंडके सचिवालय की छत्त पर दो झंडे लगते थे. तिरंगे के समांतर जम्मू-कश्मीर का झंडा लगता था. धारा 370 हटने से जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरा भारत एक झंडे के नीचे आया है.

ये भी पढ़ें: 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस पर जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने प्रदेशवासियों दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.