बिलासपुर: एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर घुमारवीं शहर में नगर परिषद ने कूड़े के ढेर मुख्य पेयजल योजना के भंडारण टैंक के समीप लगाए हैं. जिसके कारण शहरवासियों को पेयजल के दूषित होने का डर सताने लगा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत बड़ी मात्रा में कूड़े के ढेर नगर परिषद घुमारवीं में मुख्य पेयजल योजना के आसपास लगाए हुए हैं जिससे वहां पर काफी गंदगी फैली हुई है. प्रशासन का इस लापरवाही की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है. इससे शहर में कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों के होने का खतरा बना हुआ है. बरसात में इन बीमारियों के फैलने का खतरा पहले ही बना रहता है और कूड़े से पानी दूषित होने से यह खतरा और बढ़ गया है.
घुमारवीं में कूड़े के स्थान पर बंदर, पक्षी और कुत्ते गंदगी को उठाकर बिखेर रहे हैं. जिस कारण पेयजल एवं वातावरण के दूषित हो जाने से कोरोना काल में किसी भी महामारी के संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन और सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि कोई बड़ी बीमारी न फैल सके.
वहीं, इस संदर्भ में परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आ गया है. जल्द ही इस कूड़े के ढेर को उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ेः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेटट
ये भी पढ़ें- जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक साथ 17 मामले आए सामने