बिलासपुर: राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला हटवाड़ में 26 सितंबर से चल रही चार दिवसीय प्राथमिक पाठशालाओं की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है. प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. खेल हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं. उन्होंने कहा कि खेल खेलने से आत्मविश्वास, अनुशासन और प्रतिस्पर्द्धा के साथ मिलकर किसी लक्ष्य को प्राप्त करने की भावना विकसित होती है. खेल में हार-जीत मायने नहीं रखती लेकिन खेल अनुशासन से खेला जाए यह बहुत मायने रखता है. खेलों से आपसी भाईचारे को तो बढावा मिलता ही है इसके साथ ही एक-दूसरे से और भी कई महत्वपूर्ण बातों को सीखने का भी अवसर मिलता है.
इस अवसर पर उन्होने बताया कि मुख्यामंत्री जयराम ठाकुर ने स्कूली स्तर पर खेलों के आयोजन के लिए खेल अनुदान राशि को 20 लाख से 50 लाख करने और खिलाड़ियों की डाईट मनी को 60 रूपये प्रतिदिन से बढा कर 100 रूपये प्रतिदिन करने की घोषणा की है, जो एक महत्वपूर्ण निर्णय है इससे आयोजकों के खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन में होने वाली आर्थिक दिक्कतों का समाधान हो जायेगा और खेलों के आयोजन के स्तर में भी सुधार आएगा. उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी.
प्राथमिक स्कूलों के क्रीड़ा संघ के महासचिव रमेश शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्राथमिक स्कूलों के 600 विधार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितिय और तृतीय स्थान हासिल किए हैं.