ETV Bharat / state

बंबर ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर किया हंगामा, BJP विधायक से मांगा जवाब - Former MLA Bambar Thakur Protest in regional hospital

बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) ने क्षेत्रीय अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बंबर ठाकुर ने विधायक सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) से प्रश्न किया कि वह यहां आकर बताएं कि ​क्षेत्रीय अस्पताल में अगर पूरे डाक्टर हैं तो मरीजों को रेफर क्यों किया जा रहा है. गौर रहे कि पूर्व विधायक ने दो दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर अस्पताल में व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह धरना देंगे.

former-mla-bambar-thakur-protest-in-regional-hospital-bilaspur-over-poor-arrangement
फोटो
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 10:39 PM IST

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) ने क्षेत्रीय अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे बंबर ठाकुर ने मरीजों को यहां से रेफर करने पर भड़क गए. उन्होंने विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.

बंबर ठाकुर ने विधायक सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) से प्रश्न किया कि वह यहां आकर बताएं कि ​क्षेत्रीय अस्पताल में अगर पूरे डाक्टर हैं तो मरीजों को रेफर क्यों किया जा रहा है. गौर रहे कि पूर्व विधायक ने दो दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर अस्पताल में व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह धरना देंगे.

बंबर ठाकुर ने सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) पर निशाना साधते हुए कहा विधायक झूठ बोलते हैं. इस समय अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन व चिकित्सकों की कमी है. इसके बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमएस कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पिछले चार वर्षों से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई है, लेकिन आज तक यह मशीन ठीक नहीं हो पाई है. दूसरी ओर पिछले काफी समय से रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ का पद भी रिक्त चल रहा है. लोगों को एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर भेजा जा रहा है.

बंबर ठाकुर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा नेता चिकित्सकों की कमी के मुद्दे पर खूब हो हल्ला करते थे, लेकिन जब स्थिति बेहद खराब है. यहां पर सभी पदों के भरे होने के खोखले दावे किए जा रहे हैं. आज यह हालत है कि प्रसुति विभाग में एक गायनी विशेषज्ञ को हर दिन 100-150 की ओपीडी करनी पड़ रही है. एम्स में 75 चिकित्सक बिना काम के तैनात किए गए हैं, उनकी सेवाओं को भी नहीं लिया जा रहा है. बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के पिता को बिमार होने पर, सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी व प्रमुख नेता भी उनका हालचाल जानने के लिए निजी अस्पताल पहुंचे. इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में दो-दो अधिकारी होने के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है.

बंबर ठाकुर ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन को शुरू नहीं किया, तो अब एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन, सरकार और विभाग की होगी.

ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का विधानसभा के बाहर हल्ला बोल, केंद्र और प्रदेश की सरकार पर लगाए ये आरोप

बिलासपुर: पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) ने क्षेत्रीय अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे बंबर ठाकुर ने मरीजों को यहां से रेफर करने पर भड़क गए. उन्होंने विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर निशाना साधा.

बंबर ठाकुर ने विधायक सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) से प्रश्न किया कि वह यहां आकर बताएं कि ​क्षेत्रीय अस्पताल में अगर पूरे डाक्टर हैं तो मरीजों को रेफर क्यों किया जा रहा है. गौर रहे कि पूर्व विधायक ने दो दिन पहले ही अल्टीमेटम दिया था कि अगर अस्पताल में व्यवस्था नहीं सुधरी तो वह धरना देंगे.

बंबर ठाकुर ने सुभाष ठाकुर (MLA Subhash Thakur) पर निशाना साधते हुए कहा विधायक झूठ बोलते हैं. इस समय अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन व चिकित्सकों की कमी है. इसके बाद उनके नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमएस कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पिछले चार वर्षों से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई है, लेकिन आज तक यह मशीन ठीक नहीं हो पाई है. दूसरी ओर पिछले काफी समय से रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ का पद भी रिक्त चल रहा है. लोगों को एक्सरे व अल्ट्रासाउंड कराने के लिए बाहर भेजा जा रहा है.

बंबर ठाकुर ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान भाजपा नेता चिकित्सकों की कमी के मुद्दे पर खूब हो हल्ला करते थे, लेकिन जब स्थिति बेहद खराब है. यहां पर सभी पदों के भरे होने के खोखले दावे किए जा रहे हैं. आज यह हालत है कि प्रसुति विभाग में एक गायनी विशेषज्ञ को हर दिन 100-150 की ओपीडी करनी पड़ रही है. एम्स में 75 चिकित्सक बिना काम के तैनात किए गए हैं, उनकी सेवाओं को भी नहीं लिया जा रहा है. बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के पिता को बिमार होने पर, सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी व प्रमुख नेता भी उनका हालचाल जानने के लिए निजी अस्पताल पहुंचे. इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में दो-दो अधिकारी होने के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है.

बंबर ठाकुर ने अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन को शुरू नहीं किया, तो अब एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन, सरकार और विभाग की होगी.

ये भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का विधानसभा के बाहर हल्ला बोल, केंद्र और प्रदेश की सरकार पर लगाए ये आरोप

Last Updated : Aug 6, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.