बिलासपुर: जिला बिलासपुर के जुखाला में रविवावर सुबह पूर्व जिला परिषद सदस्य व भाजपा नेत्री सोनिया ठाकुर की सड़क हादसे में मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेत्री सुबह के समय अपनी गाड़ी में बगलामुखी कुनिहार अपने घर को जा रही थी इस दौरान उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई.
जानकारी के मुताबिक उनकी गाड़ी जुखाला के पास अचानक पेड़ से टकरा गई. हादसे में भाजपा नेत्री को गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें कि कार में अन्य लोग भी मौजूद थे जिन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.