ETV Bharat / state

कार्रवाई: बिलासपुर में वन विभाग की टीम ने अवैध खैर की लकड़ी ले जा रही जीप को पकड़ा

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:43 PM IST

बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में आने वाला घटियां क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने खैरों के मोच्छों से भरी जीप को पकड़ा है. तीन कर्मचारी वनों की रक्षा करने के लिए रविवार देर रात गश्त कर रहे थे. ऐसे में उक्त समय पर एक गाड़ी को संदिग्धता के आधार पर रोका गया, जिसके बाद वहां पर पाया गया कि यह वाहन बिना किसी दस्तावेजों से खैरों के मोच्छों को लेकर जा रहा था. इसके चलते वन विभाग की टीम ने जीप को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Forest Department team bilaspur news, वन विभाग टीम बिलासपुर न्यूज
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बिलासपुर: जिसा बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में आने वाला घटियां क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने खैरों के मोच्छों से भरी जीप को पकड़ा है. वन विभाग बिलासपुर के वन रक्षक चंचल भारद्वाज, राहुल व मान चंद की टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है.

दरअसल, यह तीन कर्मचारी वनों की रक्षा करने के लिए रविवार देर रात गश्त कर रहे थे. ऐसे में उक्त समय पर एक गाड़ी को संदिग्धता के आधार पर रोका गया, जिसके बाद वहां पर पाया गया कि यह वाहन बिना किसी दस्तावेजों से खैरों के मोच्छों को लेकर जा रहा था. इसके चलते वन विभाग की टीम ने जीप को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

जीप को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात चेल चौक की ओर से एक जीप को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया. इसमें वन रक्षकों ने जीप से खैर के मोच्छे बरामद किए. जब मोच्छों को लेकर जीप चालक से कागजात मांगे गए, तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे.

वन रक्षक चंचल भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र में खैरों के अवैध कटान को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते नाका लगाया गया था. वहीं, बता दें कि पकड़े गए यह खैर के मोच्छों की हजारों से लाखों रूपये के बीच में कीमत बताई जा रही है.

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

बिलासपुर डीएफओ अवनी राम भूषण ने भी उक्त वन रक्षकों की पीठ थपथपाई है. साथ ही कहा वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जीप सहित सामान को जब्त कर लिया गया है. आरोपी भी गिरफ्तार है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं- सोलन में अतिक्रमण से चरमरा रही व्यवस्था, कागजों तक ही सीमित सरकार-प्रशासन के दावे

बिलासपुर: जिसा बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में आने वाला घटियां क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने खैरों के मोच्छों से भरी जीप को पकड़ा है. वन विभाग बिलासपुर के वन रक्षक चंचल भारद्वाज, राहुल व मान चंद की टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है.

दरअसल, यह तीन कर्मचारी वनों की रक्षा करने के लिए रविवार देर रात गश्त कर रहे थे. ऐसे में उक्त समय पर एक गाड़ी को संदिग्धता के आधार पर रोका गया, जिसके बाद वहां पर पाया गया कि यह वाहन बिना किसी दस्तावेजों से खैरों के मोच्छों को लेकर जा रहा था. इसके चलते वन विभाग की टीम ने जीप को कब्जे में ले लिया है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

जीप को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात चेल चौक की ओर से एक जीप को शक के आधार पर चैकिंग के लिए रोका गया. इसमें वन रक्षकों ने जीप से खैर के मोच्छे बरामद किए. जब मोच्छों को लेकर जीप चालक से कागजात मांगे गए, तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे.

वन रक्षक चंचल भारद्वाज ने बताया कि क्षेत्र में खैरों के अवैध कटान को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके चलते नाका लगाया गया था. वहीं, बता दें कि पकड़े गए यह खैर के मोच्छों की हजारों से लाखों रूपये के बीच में कीमत बताई जा रही है.

वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज

बिलासपुर डीएफओ अवनी राम भूषण ने भी उक्त वन रक्षकों की पीठ थपथपाई है. साथ ही कहा वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जीप सहित सामान को जब्त कर लिया गया है. आरोपी भी गिरफ्तार है, पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं- सोलन में अतिक्रमण से चरमरा रही व्यवस्था, कागजों तक ही सीमित सरकार-प्रशासन के दावे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.