ETV Bharat / state

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग झंडूता ने 4 दुकानों का काटा चालान, सब्जियों व दालों को किया जब्त - Bilaspur latest news

मनमाने रेट पर सामान बेचने व जमाखोरी करने पर आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग झंडूता के निरीक्षक अमित कुमार ने 4 दुकानों का चालान काटा और सब्जियों व दालों को जब्त भी किया. निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 3 दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी,जबकि स्टोर मालिक ने जो बिल विभाग को दिखाए उसमें काफी असमानता थी.

blp
फोटो
author img

By

Published : May 13, 2021, 6:25 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुरः मनमाने रेट पर सामान बेचने व जमाखोरी करने पर आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग झंडूता के निरीक्षक अमित कुमार ने 4 दुकानों का चालान काटा और सब्जियों व दालों को जब्त भी किया.

निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 3 दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी,जबकि राशन स्टोर मालिक ने जो बिल विभाग को दिखाए उसमें काफी असमानता थी. इसलिए चारों दुकानदारों के चालान किया गए. उन्होंनेआम जनता से अपील की है कि वह दुकानों में जब भी सामान खरीदने जाएं तो वहां पर रेट लिस्ट जरूर देखें.

वहीं, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता अधिकारी बिलासपुर विजेंद्र पठानिया ने बताया कि खाद्या आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की ओर से झंडूता में 4 दुकानों का चालान किया गया है और 122 किलो सब्जियां, 32 किलो दालों को जब्त किया गया है. अगर कोई जमाखोरी करता है और रेट लिस्ट से ज्यादा पैसे मांगता है तो विभाग के नंबर 01978-222349 के पर शिकायत दर्ज करवाएं.

मंडियों से सब्जी बेचने वाली गाड़ियों के दाम भी हों तय

वहीं, जिला बिलासपुर में आजकल खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा सब्जियों के मनमाने रेट लेने के लिए दुकानदारों पर करवाई की जा रही है. बाकायदा इसके लिए विभाग ने रेट लिस्ट भी जारी करनी शुरू कर दी है, लेकिन दुकानदारों की मानें तो विभाग जिस रेट लिस्ट को जारी करता है. उसमें मुनाफा न के बराबर है. छोटे सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि सभी दुकानदार सीधे मंडियों से सब्जी नहीं खरीद सकते. उन्हें सुबह मंडियों से आने वाली गाड़ियों से सब्जियां खरीदनी पड़ती है. जिस रेट के हिसाब गाड़ियों वाले सब्जियां देते हैं. उस हिसाब से विभाग के रेट पर सब्जी बेचना घाटे का सौदा है. मंडियों से सप्लाई लेकर सब्जी बेचने वाली इन गाड़ियों के दाम भी तय हों.

विभाग स्वयं दुकानदारों तक सही रेट में सब्जियां पहुचाने का करे प्रबंध

दुकानदारों ने बताया कि वीरवार को विभाग ने शिमला मिर्च के रेट 19 रुपये निर्धारित किए हैं, जबकि शिमला मिर्च थोक में 16-18 रुपये थी. वहीं, 50 किलो आलू के रेट में व्यपारियों को मिलता है, जबकि विभाग ने 13 रुपये प्रति किलो का रेट बताया. हरा तरबूज 20 रुपये थोक में मिलता है, जबकि विभाग की लिस्ट के हिसाब से 14 रुपये बेचना है. अगर इस रेट पर सब्जी बेचनी पड़ेगी तो विभाग स्वयं दुकानदारों तक सही रेट के सब्जियां पहुचाने का प्रबंध भी करें. उन्होंने विभाग से मांग की है कि छोटे दुकानदारों पर करवाई करने से पहले मंडियों में रेट तय किए जाएं.

समस्या का किया जाएगा समाधान

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता अधिकारी बिलासपुर विजेंदर पठानिया ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को इस तरह की समस्याएं आ रही हैं तो उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. जल्द ही मंडियों से सब्जियां बेचने वालों के लिए भी रेट तय किए जाएंगे. अगर वह ज्यादा रेट पर दुकानदारों को सब्जियां बेचते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेब का जूस निकालने के बाद वेस्ट से बनेगा कागज, सरकार कंपनी से करार की तैयारी में

घुमारवीं/बिलासपुरः मनमाने रेट पर सामान बेचने व जमाखोरी करने पर आज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग झंडूता के निरीक्षक अमित कुमार ने 4 दुकानों का चालान काटा और सब्जियों व दालों को जब्त भी किया.

निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 3 दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी,जबकि राशन स्टोर मालिक ने जो बिल विभाग को दिखाए उसमें काफी असमानता थी. इसलिए चारों दुकानदारों के चालान किया गए. उन्होंनेआम जनता से अपील की है कि वह दुकानों में जब भी सामान खरीदने जाएं तो वहां पर रेट लिस्ट जरूर देखें.

वहीं, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता अधिकारी बिलासपुर विजेंद्र पठानिया ने बताया कि खाद्या आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की ओर से झंडूता में 4 दुकानों का चालान किया गया है और 122 किलो सब्जियां, 32 किलो दालों को जब्त किया गया है. अगर कोई जमाखोरी करता है और रेट लिस्ट से ज्यादा पैसे मांगता है तो विभाग के नंबर 01978-222349 के पर शिकायत दर्ज करवाएं.

मंडियों से सब्जी बेचने वाली गाड़ियों के दाम भी हों तय

वहीं, जिला बिलासपुर में आजकल खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा सब्जियों के मनमाने रेट लेने के लिए दुकानदारों पर करवाई की जा रही है. बाकायदा इसके लिए विभाग ने रेट लिस्ट भी जारी करनी शुरू कर दी है, लेकिन दुकानदारों की मानें तो विभाग जिस रेट लिस्ट को जारी करता है. उसमें मुनाफा न के बराबर है. छोटे सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि सभी दुकानदार सीधे मंडियों से सब्जी नहीं खरीद सकते. उन्हें सुबह मंडियों से आने वाली गाड़ियों से सब्जियां खरीदनी पड़ती है. जिस रेट के हिसाब गाड़ियों वाले सब्जियां देते हैं. उस हिसाब से विभाग के रेट पर सब्जी बेचना घाटे का सौदा है. मंडियों से सप्लाई लेकर सब्जी बेचने वाली इन गाड़ियों के दाम भी तय हों.

विभाग स्वयं दुकानदारों तक सही रेट में सब्जियां पहुचाने का करे प्रबंध

दुकानदारों ने बताया कि वीरवार को विभाग ने शिमला मिर्च के रेट 19 रुपये निर्धारित किए हैं, जबकि शिमला मिर्च थोक में 16-18 रुपये थी. वहीं, 50 किलो आलू के रेट में व्यपारियों को मिलता है, जबकि विभाग ने 13 रुपये प्रति किलो का रेट बताया. हरा तरबूज 20 रुपये थोक में मिलता है, जबकि विभाग की लिस्ट के हिसाब से 14 रुपये बेचना है. अगर इस रेट पर सब्जी बेचनी पड़ेगी तो विभाग स्वयं दुकानदारों तक सही रेट के सब्जियां पहुचाने का प्रबंध भी करें. उन्होंने विभाग से मांग की है कि छोटे दुकानदारों पर करवाई करने से पहले मंडियों में रेट तय किए जाएं.

समस्या का किया जाएगा समाधान

जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता अधिकारी बिलासपुर विजेंदर पठानिया ने बताया कि सब्जी विक्रेताओं को इस तरह की समस्याएं आ रही हैं तो उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. जल्द ही मंडियों से सब्जियां बेचने वालों के लिए भी रेट तय किए जाएंगे. अगर वह ज्यादा रेट पर दुकानदारों को सब्जियां बेचते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सेब का जूस निकालने के बाद वेस्ट से बनेगा कागज, सरकार कंपनी से करार की तैयारी में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.