ETV Bharat / state

नशे में धुत प्रवासियों ने मचाया हुड़दंग, 25 लोगों ने चायवाले को कमरे में ले जाकर पीटा - घुमारवीं नगर परिषद

जिला बिलासपुर के घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र बड्डू में नशे में धुत 25 प्रवासियों ने एक चाय की दुकान चलाने वाले शख्स पिटाई कर दी.

बिलासपुर में दो समूह के बीच हुई लड़ाई
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 6:01 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र बड्डू में नशे में धुत 25 प्रवासियों ने एक चाय की दुकान चलाने वाले शख्स की पिटाई कर दी. नशे में धुत आरोपियों ने चायवाले और एक अन्य व्यक्ति की कमरे में ले जाकर पिटाई कर दी.

दरअसल ये घटना होली वाले दिन उस वक्त हुई जब बिलासपुर के बड्डू में चाय की दुकान पर 25 प्रवासी आकर गाली-गलौज करने लगे. शिकायतकर्ता के मुताबिक नशे में धुत लोगों को चाय वाले की यही बात नागवार गुजरी और उन्होंने उसे कमरे में ले जाकर मारपीट की.

Bilaspur Police Station
बिलासपुर पुलिस स्टेशन

शिकायतानुसार, नशे में धुत प्रवासी यही नहीं रूके, उन्होंने चायवाले को छुड़ाने आए शख्स को भी नहीं बख्शा. उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी. इस घटना में दोनों को काफी चोटें आई हैं. घटना में पीड़ित कुलदीप सिंह पटियाल को 15 टांके लगे हैं, जबकि उसे छुड़ाने आए शख्स प्रकाश चंद को गंभीर चोटें आई हैं. उसे 45 टांके लगे हैं. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला आईजीएमसी से पीजीआई रेफर किया गया है.

बिलासपुर में दो समूह के बीच हुई लड़ाई

वहीं, इस मामले में पुलिस का ढुलमूल रवैया देखने को मिला. पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद पुलिस घुमारवीं अस्पताल करीब डेढ़ घंटे बाद पंहुची और मामले को थाना में ही रफा-दफा करने को कहती रही. फिलहाल डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने बताया कि मामले में क्रॉस एफआईआर की गई है और हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र बड्डू में नशे में धुत 25 प्रवासियों ने एक चाय की दुकान चलाने वाले शख्स की पिटाई कर दी. नशे में धुत आरोपियों ने चायवाले और एक अन्य व्यक्ति की कमरे में ले जाकर पिटाई कर दी.

दरअसल ये घटना होली वाले दिन उस वक्त हुई जब बिलासपुर के बड्डू में चाय की दुकान पर 25 प्रवासी आकर गाली-गलौज करने लगे. शिकायतकर्ता के मुताबिक नशे में धुत लोगों को चाय वाले की यही बात नागवार गुजरी और उन्होंने उसे कमरे में ले जाकर मारपीट की.

Bilaspur Police Station
बिलासपुर पुलिस स्टेशन

शिकायतानुसार, नशे में धुत प्रवासी यही नहीं रूके, उन्होंने चायवाले को छुड़ाने आए शख्स को भी नहीं बख्शा. उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी. इस घटना में दोनों को काफी चोटें आई हैं. घटना में पीड़ित कुलदीप सिंह पटियाल को 15 टांके लगे हैं, जबकि उसे छुड़ाने आए शख्स प्रकाश चंद को गंभीर चोटें आई हैं. उसे 45 टांके लगे हैं. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शिमला आईजीएमसी से पीजीआई रेफर किया गया है.

बिलासपुर में दो समूह के बीच हुई लड़ाई

वहीं, इस मामले में पुलिस का ढुलमूल रवैया देखने को मिला. पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद पुलिस घुमारवीं अस्पताल करीब डेढ़ घंटे बाद पंहुची और मामले को थाना में ही रफा-दफा करने को कहती रही. फिलहाल डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने बताया कि मामले में क्रॉस एफआईआर की गई है और हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Fri, Mar 22, 2019, 3:36 PM
Subject: Fwd: Sunilthakur from bilaspur
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>









नशे में धुत बिहारी लोगों ने स्थानीय लोगों को पीटा



घुमारवीं नगर परिषद के साथ क्षेत्र बडडू  मे बिहारी लोगों ने स्थानीय लोगों को कमरे में ले जाकर बेहरमी से पिट डाला है जिससे स्थानीय लोग एक घुमारवीं हास्पिटल मे उपचाराधीन है तथा दूसरे को आई जी एम सी शिमला रैफर कर दिया है ।

यह घटना होली वाले दिन लगभग चार बजे के करीब घटी है ,जब बडडू मे चाय की दुकान करने वाले व्यक्ति की दुकान के पास यह बीस पच्चीस बिहारी लोग गालीगलौज कर रहे थे तो चाय वाले ने गाली गलौज करने से मना किया और आपने कमरे में जाने को कहा तो बिहारी लोग उग्र हो गए और चाय वाले को घसीट कर अपने कमरे में ले जाकर पीटते रहे तो बीचबचाव मे आए अन्य व्यक्ति को भी पीट डाला है जिससे यह दोनों बुरी तरह घायल हो गए ।मौके पर अन्य लोगों की सहायता से इन दोनों को घुमारवीं हास्पिटल लाया गया है जहाँ एक युवक का उपचार घुमारवीं हास्पिटल मे चला हुआ है तथा दूसरे को शिमला रैफर कर दिया गया है ।इन दोनों युवकों को सिर पर गंभीर चोटे लगी हुई है ।


घायल व्यक्तियों की पहचान  कुलदीप सिंह पटियाल पुत्र जगत सिंह पटियाल गांव सनौर डाकघर बाडी मझेडड़वा तथा  प्रकाश चंद जो  चाय की दुकान बड्डु मे करता है के रूप में हुई है ।प्रकाश चंद के सिर में लगभग पतालींस के करीब टांके लगे हैं तथा यह घुमारवीं हास्पिटल मे उपचाराधीन है तथा कुलदीप सिंह पटियाल जिसके सिर पर  लगभग पद्रह के करीब टांके लगे हैं उसे शिमला रैफर कर दिया गया है ।

घायल कुलदीप सिंह पटियाल के पिता जगत सिंह पटियाल हास्पिटल पहुंचने पर पुलिस को फोन किया तो पुलिस मामले को थाना से ही रफादफा करने के आदेश देती रही क्योंकि जिस कबाड़ी के पास यह बिहारी लोग काम करते थे वह भी शहर का नामीगिरामी हस्ती है ।पुलिस घुमारवीं हास्पिटल करीब डेढ़ घंटे बाद पंहुचती है तथा जिस कबाड़ी के पास यह बिहारी लोग रह रहे थे तो वह थाना प्रभारी से फोन पर बात कर रहा था और गंभीर घायल लोगों के परिजनों  से  समझौता करवाने के लिए दबाव बना रहा था  ।जब हास्पिटल परिसर में लोग उग्र हो गए तब उस कबाड़ी ने वहां से भागना ही उचित समझा है।


समझौता होता न देख इस रहिस कबाड़ी ने क्रास मामला दर्ज करवा दिया गया है ।जब पुलिस की फजीहत हो गई है तो बिहारी दो  युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में संप्लिप्त अन्य लोगों को कही दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है ।

क्यों आई लड़ाई झंगडे की नौबत

होली के पर्व मे यह बिहारी लोग नशे में  खूब मदहोश थे तथा चाय की दुकान के पास एक अन्य व्यक्ति ने अपनी स्कूटी को खड़ा किया था तो इन बिहारी युवकों ने उस स्कूटी को नीचे गिरा दिया था और स्थानीय लोगों ने जब पूछा तो उनसे झंगड़ा करने पर उतारू हो गए ,पर यह घटना दिन के समय लगभग दो बजे की है  ,फिर उसके बाद इन बिहारी युवकों ने अपने अन्य साथियों को जो दूसरी जगह पर इस कबाड़ी के पास ही रह रहे थे फोन पर सूचित किया और वह गाड़ी करके बडडू मे आ धमके उसके बाद चाय वाले के दुकान के पास गंदी गंदी गालियां देने लग गए ,जब चाय वाले ने वहां से जाने के लिए बोला तो उसको घसीटते हुए अपने कमरे मे ले गए तथा पीटने लगे हैं ।

जितने भी यह बिहारी युवक कबाड़ी के पास रह रहे है उनका कहीं भी नाम दर्ज नहीं है तथा थाने में भी पंजीकृत नहीं है ।पहले भी घुमारवीं क्षेत्र के साथ भगेड़ के पास एक कशमीरी युवक ने एक वृद्धा महिला के साथ बलात्कार किया गया था और बाद में मौत के घाट उतार दिया था ।पुलिस बेशक अपनी छाती कुटती रहती हैं कि जितने भी बाहरी राज्यों के लोग हैं वह थानै मे पंजीकृत है ।क्षेत्र में रह रहे हजारों बिहारी लोग हैं जो पंजीकृत से रह रहे हैं तथा नाममात्र लोग ही है जो पंजीकृत है ।

डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बडडू क्षेत्र में जो लड़ाई झंगड़ा हुआ है तो उसमे क्रास मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें  हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.