बिलासपुरः जिला में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले महिला को दो बार कोरोना वैक्सीन के दो डोज भी लग गए हैं. ऐसे में महिला का वैक्सीन लगने के बाद भी पॉजिटिव आने की बाद चिंताएं बढ़ गई हैं.
पढ़ें: ऊना में ITBP के ASI की हत्या, 2 दिन पहले ही पहुंचा था घर
नए स्ट्रेन की भी हो रही जांच
स्वास्थ्य कर्मी की तबीयत खराब हुई, तो रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. इसमें स्वास्थ्य कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराने पर भी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. विभाग ने नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल भी भेज दिया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि यह पुराना स्ट्रेन है या नया. बिलासपुर के सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव आई हैं. महिला को दो बार कोरोना वैक्सीन पहले लग चुकी है.
पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम