बिलासपुर: निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 48-बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में 1 जनवरी, 2021 की अर्हता तारीख को आधार मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्णय लिया है.
जिसके अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक आम जनता के निरीक्षार्थ मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त अभिहित अधिकारी बूथ लेवल अधिकारियां के संरक्षण में रखी जाएंगी.
उन्होंने प्रत्येक व्यस्क नागरिक से अपील की कि वे संबंधित मतदान केंद्र पर उक्त तिथियों में जाकर अपना नाम एवं अन्य प्रविष्टियों की जांच-पड़ताल कर लें और यदि परिवर्धन, संशोधन अथवा अपमार्जन की आवश्यकता हो तो उक्त अवधि में संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर अभिहित अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी की सहायता से उसके पास उपलब्ध समुचित प्ररूप भर लें ताकि मतदाता सूचियों को पूरी तरह त्रुटिरहित बनाया जा सके.
उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से भी अपील की कि वे भी मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण आरंभ होने तक सभी मतदान केंद्रों पर अपने बूथ लेबल एजेंट नियुक्त कर लें, ताकि विशेष अभियान दिवस के दिन मतदाता सूची का संबंधित भाग उन्हें देकर मतदाता सूची को और अधिक पारदर्शी, विश्वसनीय एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी, 2021 को मतदात सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.