ETV Bharat / state

घुमारवीं में एक युवती से नशे की खेप बरामद, साथी युवक फरार - बिलासपुर में चरस के साथ युवती गिरफ्तार

सोमवार शाम के समय घुमारवीं पुलिस की टीम गश्त पर थी. इसी दौरान घुमारवीं क्षेत्र में युवक और युवती एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों से पूछताछ शुरू की. युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा साथ में बैठी युवती के पास देकर वहां से भाग गया वहीं, पुलिस ने मौके पर ही युवती को पकड़ लिया.

Drug consignment recovered from a girl in Ghumarwin, घुमारवीं में एक युवती से नशे की खेप बरामद
पकड़ी गई युवती
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 9:29 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं क्षेत्र में पुलिस की टीम ने एक युवती से 3.67 ग्राम चिट्टा और 3.52 ग्राम अफीम सहित 11 नशे की गोलियां सहित 2900 रुपये की नकदी बरामद की है. सोमवार शाम के समय घुमारवीं पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान घुमारवीं क्षेत्र में युवक और युवती एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे.

इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों से पूछताछ शुरू की. युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा साथ में बैठी युवती के पास देकर वहां से भाग गया वहीं, पुलिस ने मौके पर ही युवती को पकड़ लिया.

जब युवती के पास दिया हुआ लिफाफा चेक किया तो उससे नशे का सामान सहित नकदी बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवती को गिरफ्तार भी कर लिया है और भागे हुए युवक की पहचान भी कर ली. भागे हुए युवक की पहचान सुशील कुमार गांव पट्टा घुमारवीं के रूप में हुई है. बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच

बिलासपुर: घुमारवीं क्षेत्र में पुलिस की टीम ने एक युवती से 3.67 ग्राम चिट्टा और 3.52 ग्राम अफीम सहित 11 नशे की गोलियां सहित 2900 रुपये की नकदी बरामद की है. सोमवार शाम के समय घुमारवीं पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान घुमारवीं क्षेत्र में युवक और युवती एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे.

इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों से पूछताछ शुरू की. युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा साथ में बैठी युवती के पास देकर वहां से भाग गया वहीं, पुलिस ने मौके पर ही युवती को पकड़ लिया.

जब युवती के पास दिया हुआ लिफाफा चेक किया तो उससे नशे का सामान सहित नकदी बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवती को गिरफ्तार भी कर लिया है और भागे हुए युवक की पहचान भी कर ली. भागे हुए युवक की पहचान सुशील कुमार गांव पट्टा घुमारवीं के रूप में हुई है. बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच

Intro:घुमारवीं में युवती से चिटृटा, अफीम सहित 2900 की नकदी बरामद
मौके पर युवती के साथ बैठा युवक फरार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

बिलासपुर।
घुमारवीं क्षेत्र में पुलिस की टीम ने एक युवती से 3,67 ग्राम चिट्टा, 3,52 ग्राम अफीम सहित 11 नशे की गोलियां सहित 2900 रूपये की नकदी बरामद की है। दरअसल, मामला यह है कि सोमवार शाम के समय घुमारवीं पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान घुमारवीं क्षेत्र में युवक और युवती एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों से पूछताछ शुरू की। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा साथ में बैठी युवती के पास देकर वहां से भाग गया। Body:पुलिस ने मौके पर ही युवती को पकड़ लिया। इस दौरान जब युवती के पास दिया हुआ लिफाफा चैक किया तो उससे नशे का सामान सहित नकदी बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही युवती को गिरफतार भी कर लिया है और भागे हुए युवक की पहचान भी कर ली। भागे हुए युवक की पहचान सुशील कुमार गांव पटट्ा घुमारवीं के रूप में हुई है।Conclusion: उधर, बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.