बिलासपुर: घुमारवीं क्षेत्र में पुलिस की टीम ने एक युवती से 3.67 ग्राम चिट्टा और 3.52 ग्राम अफीम सहित 11 नशे की गोलियां सहित 2900 रुपये की नकदी बरामद की है. सोमवार शाम के समय घुमारवीं पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान घुमारवीं क्षेत्र में युवक और युवती एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे.
इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों से पूछताछ शुरू की. युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा साथ में बैठी युवती के पास देकर वहां से भाग गया वहीं, पुलिस ने मौके पर ही युवती को पकड़ लिया.
जब युवती के पास दिया हुआ लिफाफा चेक किया तो उससे नशे का सामान सहित नकदी बरामद हुई. पुलिस ने मौके पर ही युवती को गिरफ्तार भी कर लिया है और भागे हुए युवक की पहचान भी कर ली. भागे हुए युवक की पहचान सुशील कुमार गांव पट्टा घुमारवीं के रूप में हुई है. बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच