ETV Bharat / state

बिलासपुर में चुनावी संग्राम, दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बिलासपुर में जिला परिषद के चुनावी संग्राम में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. एक मंत्री, दो विधायक और एक पूर्व विधायक पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. इसी तरह कांग्रेस के एक विधायक और तीन पूर्व विधायक लाज बचाने को लेकर फील्ड में मोर्चा संभाले हुए हैं. हालांकि जिला परिषद के वार्डों में दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के समक्ष बागी टेंशन पैदा कर रहे हैं, जिससे मुकाबला कड़ा हुआ है और चुनाव परिणाम कुछ भी हो सकते हैं.

District council election in Bilaspur, बिलासपुर में जिला परिषद चुनाव
फोटो.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:22 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में जिला परिषद के चुनावी संग्राम में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. एक मंत्री, दो विधायक और एक पूर्व विधायक पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.

इसी तरह कांग्रेस के एक विधायक और तीन पूर्व विधायक लाज बचाने को लेकर फील्ड में मोर्चा संभाले हुए हैं. हालांकि जिला परिषद के वार्डों में दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के समक्ष बागी टेंशन पैदा कर रहे हैं, जिससे मुकाबला कड़ा हुआ है और चुनाव परिणाम कुछ भी हो सकते हैं.

District council election in Bilaspur, बिलासपुर में जिला परिषद चुनाव
फोटो.

इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है. कुल 14 सदस्यीय जिला परिषद के केवल एक वार्ड में भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधी टक्कर है, जबकि चार वार्डों में तिकोना और दो वार्डों में बहुकोणीय मुकाबला होगा.

प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से बामटा वार्ड टॉप पर है. यहां 11 योद्धा चुनावी रणभूमि में एक.दूसरे को ललकार रहे हैं. कुठेड़ा वार्ड में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खुद मैदान में हैं, जिसे अपनी की पार्टी की निर्दलीय प्रत्याशी से कड़ी चुनौती मिल रही है.

विडंबना यह है कि कांग्रेस डंगार व हटवाड़ वार्डों से पार्टी समर्थित प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है. जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की मानें, तो निश्चित रूप से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत होगी.

इस बाबत पार्टी के पदाधिकारीए विधायक और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. वहींए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजना धीमान का कहना है कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत होगी और वह खुद कुठेड़ा वार्ड से मैदान में हैं.

किस वार्ड से कितने कैंडिडेट

वार्ड एक हटवाड़ से पांच, वार्ड दो डंगार से छह, वार्ड तीन कुठेड़ा से तीन, वार्ड चार ननावां से चार, वार्ड पांच बरठीं से पांच, वार्ड छह बैहना-ब्राह्मणा से तीन, सात जेजवीं से छह, वार्ड आठ बैहनाजट्टां से सात, नौ बामटा से सर्वाधिक 11, वार्ड दस बरमाणा से चार, 11 नम्होल से छह, वार्ड 12 जुखाला से तीन, वार्ड 13 स्वाहण से तीन तथा वार्ड 14 कोटखास से दो प्रत्याशी मैदान में हैं.

भाजपा-कांग्रेस के कैंडिडेट

भाजपा के हटवाड़ वार्ड से मदन धीमान, डंगार से कुलतार पटियाल, कुठेड़ा से विमला देवी, ननावां से राजेंद्र प्रसाद, बरठीं से ऊषा ठाकुर, बैहना.ब्राह्मणा कमलेश कुमारी, जेजवीं से कुलदीप खजूरिया, बैहनाजट्टां से शैलजा कुमारी, बामटा से राकेश ठाकुर, बरमाणा से रजनी.

नम्होल से प्रेम सिंह ठाकुर, जुखाला से सत्या ठाकुर, स्वाहण से मान सिंह धीमान व कोटखास से नीलम कुमारी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस हटवाड़ व डंगार वार्डों से कैंडिडेट ही तय नहीं कर पाई है, जबकि कुठेड़ा से अंजना धीमान, ननावां से मेहर चंद, बरठीं से शालू रणावत, बैहना-ब्राह्मणा से प्रोमिला वसु, जेजवीं, अनिल कुमार, बैहना.जट्टां से निरंजना नड्डा.

बामटा से सुनील कुमार, बरमाणा से नीलम रघुवंशी, नम्होल से ओपी गौतम, जुखाला से सीमा ठाकुर, स्वाहण से कृष्णलाल ठाकुर और कोटखास से पूजा रानी मैदान में हैं.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में जिला परिषद के चुनावी संग्राम में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. एक मंत्री, दो विधायक और एक पूर्व विधायक पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.

इसी तरह कांग्रेस के एक विधायक और तीन पूर्व विधायक लाज बचाने को लेकर फील्ड में मोर्चा संभाले हुए हैं. हालांकि जिला परिषद के वार्डों में दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के समक्ष बागी टेंशन पैदा कर रहे हैं, जिससे मुकाबला कड़ा हुआ है और चुनाव परिणाम कुछ भी हो सकते हैं.

District council election in Bilaspur, बिलासपुर में जिला परिषद चुनाव
फोटो.

इस बार जिला परिषद की अध्यक्षी महिला के लिए आरक्षित है. कुल 14 सदस्यीय जिला परिषद के केवल एक वार्ड में भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में सीधी टक्कर है, जबकि चार वार्डों में तिकोना और दो वार्डों में बहुकोणीय मुकाबला होगा.

प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से बामटा वार्ड टॉप पर है. यहां 11 योद्धा चुनावी रणभूमि में एक.दूसरे को ललकार रहे हैं. कुठेड़ा वार्ड में कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खुद मैदान में हैं, जिसे अपनी की पार्टी की निर्दलीय प्रत्याशी से कड़ी चुनौती मिल रही है.

विडंबना यह है कि कांग्रेस डंगार व हटवाड़ वार्डों से पार्टी समर्थित प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाई है. जिला परिषद बिलासपुर के 14 वार्डों से 68 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान की मानें, तो निश्चित रूप से पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत होगी.

इस बाबत पार्टी के पदाधिकारीए विधायक और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. वहींए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजना धीमान का कहना है कि पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की जीत होगी और वह खुद कुठेड़ा वार्ड से मैदान में हैं.

किस वार्ड से कितने कैंडिडेट

वार्ड एक हटवाड़ से पांच, वार्ड दो डंगार से छह, वार्ड तीन कुठेड़ा से तीन, वार्ड चार ननावां से चार, वार्ड पांच बरठीं से पांच, वार्ड छह बैहना-ब्राह्मणा से तीन, सात जेजवीं से छह, वार्ड आठ बैहनाजट्टां से सात, नौ बामटा से सर्वाधिक 11, वार्ड दस बरमाणा से चार, 11 नम्होल से छह, वार्ड 12 जुखाला से तीन, वार्ड 13 स्वाहण से तीन तथा वार्ड 14 कोटखास से दो प्रत्याशी मैदान में हैं.

भाजपा-कांग्रेस के कैंडिडेट

भाजपा के हटवाड़ वार्ड से मदन धीमान, डंगार से कुलतार पटियाल, कुठेड़ा से विमला देवी, ननावां से राजेंद्र प्रसाद, बरठीं से ऊषा ठाकुर, बैहना.ब्राह्मणा कमलेश कुमारी, जेजवीं से कुलदीप खजूरिया, बैहनाजट्टां से शैलजा कुमारी, बामटा से राकेश ठाकुर, बरमाणा से रजनी.

नम्होल से प्रेम सिंह ठाकुर, जुखाला से सत्या ठाकुर, स्वाहण से मान सिंह धीमान व कोटखास से नीलम कुमारी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस हटवाड़ व डंगार वार्डों से कैंडिडेट ही तय नहीं कर पाई है, जबकि कुठेड़ा से अंजना धीमान, ननावां से मेहर चंद, बरठीं से शालू रणावत, बैहना-ब्राह्मणा से प्रोमिला वसु, जेजवीं, अनिल कुमार, बैहना.जट्टां से निरंजना नड्डा.

बामटा से सुनील कुमार, बरमाणा से नीलम रघुवंशी, नम्होल से ओपी गौतम, जुखाला से सीमा ठाकुर, स्वाहण से कृष्णलाल ठाकुर और कोटखास से पूजा रानी मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.