बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी में आज रविवार के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. आज सुबह से ही यहां मौसम खराब रहा ओर रुक-रुक कर बरसात होती रही. लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नजर नहीं आई. श्रद्धालुओं के जयकारों से नैना देवी का प्रांगण गूंज उठा. दिन भर माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे.
बड़ी तादाद में पहुंचे श्रद्धालु
भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए. आज रविवार की छुट्टी के दिन पंजाब,हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचे थे.
सुरक्षाकर्मियों ने बनाई सुरक्षा व्यवस्था
मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को लाइनों में भेज कर माता के दर्शन करवाए और भीड़ पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रहा ताकि कोई भी भाग-दौड़ ना मचे. वहीं दुकानदारों का कहना है कि उनके कारोबार में भी अब थोड़ी वृद्धि देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- बजौरा में 1 किलो 464 ग्राम चरस के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज