बिलासपुर: जिले के उपमंडल घुमारवी के तहत गांव देहरा टांडा मे घर के अंदर बंद कमरे में एक क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. इस बात का पता तब चला जब घर के अंदर से बदबू आ रही थी. पड़ोस के ही लोगों ने इसकी सूचना थाना घुमारवी को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब कमरे को खोला तो अंदर लाश पड़ी हुई थी जिसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी.
घर के बंद कमरे में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ शव, घर में अकेला रहता था मृतक - बदबू
जिला बिलासपुर के देहरा गांव में घर के अंदर बंद कमरे में क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. व्यक्ति घर में अकेला रहता था.
क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ शव
बिलासपुर: जिले के उपमंडल घुमारवी के तहत गांव देहरा टांडा मे घर के अंदर बंद कमरे में एक क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है. इस बात का पता तब चला जब घर के अंदर से बदबू आ रही थी. पड़ोस के ही लोगों ने इसकी सूचना थाना घुमारवी को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब कमरे को खोला तो अंदर लाश पड़ी हुई थी जिसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी.
Intro:घर मे बंद कमरे में मिली गली सड़ी लाश
घर में अकेला रहता था व्यक्तिBody:EmgConclusion:घर मे बंद कमरे में मिली गली सड़ी लाश
घर में अकेला रहता था व्यक्ति
उपमड़ल घुमारवी के तहत पड़नेवाला वाली पंचायत हटबाड़ के गांव देहरा टांडा मे घर के अंदर बंद कमरे में एक गली सड़ी लाश बरामद हुई हैं ।लाश का पता तब चला जब घर के अंदर से बदबू आ रही थी ,तो पड़ोस के ही लोगों ने इसकी सूचना थाना घुमारवी को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को खोला तो अंदर गली सड़ी लाश पड़ी हुई थी जिससे कीड़े निकल रहे थे ।
यह लाश हेमराज पुत्र सुखिया राम उम्र 47 साल.गांव देहरा टांडा डाकघर हटवाड़ तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की थी ।
मृतक घर में अकेला रहता था तथा इसकी पत्नी अपने बच्चों सहित( बेटा व बेटी) मायके में रहती थी तथा मृतक एक भाई मानसिक रोगी है ।
भराड़ी थाना मे मामला दर्ज कर लिया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है तथा पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है ।
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक गली सड़ी लाश मिली है जिसकी पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही हैं।
घर में अकेला रहता था व्यक्तिBody:EmgConclusion:घर मे बंद कमरे में मिली गली सड़ी लाश
घर में अकेला रहता था व्यक्ति
उपमड़ल घुमारवी के तहत पड़नेवाला वाली पंचायत हटबाड़ के गांव देहरा टांडा मे घर के अंदर बंद कमरे में एक गली सड़ी लाश बरामद हुई हैं ।लाश का पता तब चला जब घर के अंदर से बदबू आ रही थी ,तो पड़ोस के ही लोगों ने इसकी सूचना थाना घुमारवी को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को खोला तो अंदर गली सड़ी लाश पड़ी हुई थी जिससे कीड़े निकल रहे थे ।
यह लाश हेमराज पुत्र सुखिया राम उम्र 47 साल.गांव देहरा टांडा डाकघर हटवाड़ तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की थी ।
मृतक घर में अकेला रहता था तथा इसकी पत्नी अपने बच्चों सहित( बेटा व बेटी) मायके में रहती थी तथा मृतक एक भाई मानसिक रोगी है ।
भराड़ी थाना मे मामला दर्ज कर लिया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है तथा पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है ।
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक गली सड़ी लाश मिली है जिसकी पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही हैं।