बिलासपुर: पिछले सोमवार से बिलासपुर में हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी है. बारिश के साथ कई जगहों पर धुंध भी देखने को मिल रही है. धुंध के चलते सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खराब मौसम और धुंध के चलते अलग अलग स्थानों पर दो गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं. देर रात एक गाड़ी खाई में गिर गई और दूसरी अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर हवा में लटक गई.
पहले मामले में गाड़ी चंडीगढ़ से मंडी की तरफ जा रही थी और जामली के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार में सवार 3 लोगों को गहरी चोटें आई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला. लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया हैं.
वहीं, दूसरे हादसे में सोमवार देर रात कुल्लू मनाली घूमने जा रहे हरियाणा के पर्यटकों की एक कार स्वारघाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकलकर पैरापिट पर हवा में लटक गई. कार में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शुरुआती जांच में हादसों का कारण धुंध बताया जा रहा है. हालांकि हादसे के सही कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है.