बिलासपुर: स्वारघाट उपमंडल और नालागढ़ सीमा से लगते कुंडलू पंचायत में भारी बारिश के कारण बेघर होने की कगार पर हैं. यहां बारिश के कारण लोगों के घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जिसके कारण इन घरों के गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके बावजूद इन घरों में लोग डर के साये में रहने को मजबूर है.
जानकारी के अनुसार कुंडलू पंचायत के प्रीतू राम और बग्गा राम को स्वच्छ भारत मिशन के तहत मकान बनाने के लिए 12 हजार रुपये स्वीकृत हुए थे. उनका मकान बनकर तैयार भी हो गया था, लेकिन भारी बरसात के चलते इन मकानों के नीचे से मिट्टी धंसना शुरू हो गयी. इससे इनके मकानों में दरारें आ गयी है. कभी भी ये मकान गिर सकते है.
ऐसे में पीड़ित परिवार के लोगों को हमेशा घरों के जमींदोज होने का डर लगा रहता है. इस डर से ये लोग मजबूरन अपने घरों के बाहर ही समय बिता रहे हैं. इसके बावजूद पीड़ितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
पीड़ित परिवार के सदस्य ने कहा कि इन घरों में 6 परिवार के लगभग 25 से 30 सदस्य रहते हैं. भारी बारिश के चलते उनके घरों में दरारें पड़ गयी है. रोजाना उनका घर धीरे-धीरे नीचे खिसकता जा रहा है, जिससे किसी बड़े हादसे का डर उन्हें सताता रहता है.
वहीं, अब अपने घरों से बेघर हुए इन लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें सिर्फ तिरपाल दिए गए हैं. तिरपाल के नीचे इतने सारे लोग कैसे रह सकते हैं. इसमें सभी का एक साथ रहना मुश्किल हो रहा है. इसलिए पीड़ित परिवारों ने सरकार से उनकी मदद कर उन्हें रहने के लिए छत देने की मांग की है, ताकि वे अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकें.
ये भी पढ़ें: घुमारवीं शहर में पेयजल योजना के पास फैली गंदगी, बीमारी होने का बढ़ा खतरा