बिलासपुरः सोमवार को बिलासपुर जिला में कोरोना टीकाकरण में युवाओं का अधिक उत्साह देखने को मिला. बिलासपुर शहर के युवा अपने तय समय के अनुसार अपना टीकाकरण करवाने के लिए सेंटर में पहुंचते रहे. युवाओं के लिए नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा को सेंटर बनाया हुआ था, जिसमें दोपहर 1 बजे तक 98 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका था.
1200 लोगों को लगी वैक्सीन
जानकारी के अनुसार सोमवार को 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों को 12 जगहों पर वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनमें 1200 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. लोगों को कोविड-19 और आरोग्य सेतु एप समेत सरकार की ओर से निर्धारित प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य किया है. इसके बाद ही तय शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण हो रहा है.
टीकाकरण के लिए 1198 लोगों ने करवाई बुकिंग
बता दें कि सोमवार को टीकाकरण के लिए 1198 लोगों ने बुकिंग करवाई है. हर सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने का प्रावधान किया गया है. मई के महीने में 5 दिन ही वैक्सीन लगाई जाएगी. 17, 20, 24, 27 और 31 मई की तिथि स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित की है.
इन जगहों पर किया जाएगा टीकाकरण
पीएचसी रौड़ा सेक्टर, सीएच मार्कंडेय, घवांडल, घुमारवीं, बरठीं, सीएचसी पंजगाईं, झंडूता, तलाई, भराड़ी, हरलोग, कुठेड़ा और पीएचसी भाखड़ा में टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड-19 की वेबसाइट और आरोग्य सेतु एप समेत सरकार की ओर से निर्धारित प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. इसके बाद शेड्यूल के अनुसार ही टीकाकरण किया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी ये हिदायत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को यह भी हिदायत दी गई है कि बिना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण पहले की तरह चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां