बिलासपुरः जिला के स्वारघाट नाके पर जांच के बाद गुजरात और अहमदाबाद के ड्राइवरों के सैंपल पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने स्वारघाट व नैना देवी रेस्ट हाउस में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. कुल मिलाकर स्वास्थ्य विभाग ने इस क्षेत्र से जांच के लिए 15 सैंपल भरे हैं.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिस क्वारंटाइन सेंटर में इन दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों को रखा गया था, वहां पर इनके नजदीक आने वाले सभी लोगों के सैंपल भरे जाएंगे, जिससे किसी भी तरह की कोई लापरवाही बाद में न सामने आ सके.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि दो पॉजिटिव मरीजों को मंडी नेरचैक कोविड अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहां पर ही अब इन मरीजों को इलाज किया जाएगा. साथ ही दो कोरोना संक्रमितों के साथ संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल ले लिए गए हैं, जिन्हें आईजीएमसी शिमला जांच के लिए भेजा जा रहा है.
बता दें कि जो दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वह हिमाचल से नहीं है. यह व्यक्ति टैक्सी लेकर मंडी जिला के चच्योट व दूसरा कांगड़ा जिला के बैजनाथ जा रहे थे. इस दौरान आठ मई को इन दोनों को स्वारघाट नाके पर रोका गया था. जिसके बाद इनमें लक्षण पाए जाने स्वारघाट और नयना देवी जी रेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किया गया था
अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नौ मई को इनके सैंपल शिमला लैब में भेजे थे. जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इनको तुंरत प्रभाव से मंडी कोविड अस्पताल भेज दिया गया है.