बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्रतदिन मरीजों के लिए लगने वाला भी कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया है. कोरोना वायरस के खौफ के चलते अस्पताल प्रशासन ने कुछ समय के लिए यहां लंगर की व्यवस्था भी बंद कर दी है. ये लंगर मरीजों और तीमारदारों के लिए एक निजी संस्था की तरफ से लगाया जाता था, लेकिन अब अस्पताल प्रबंधन ने इस लंगर को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते देश सहित प्रदेश में ऐसे सभी कार्यक्रमों का रद्द कर दिया गया है जहां अधिक भीड़ जुटने का अनुमान था. अस्पताल प्रशासन ने ये निर्णय यहां आने वाले मरीजों औरतीमारदारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया है.
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लंगर लगाने वाली संस्था पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना दे दी गई है. अगले आदेश तक अस्पताल में लंगर बंद रहेगा.