बिलासपुर: कांग्रेस सरकार के पूर्व वरिष्ठ मंत्री रामलाल ठाकुर ने भाजपा नेताओं पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने भाजपा के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने जो बातें कही है उन बातों पर अमल करें. उन्होंने कहा कि शांता कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और राजनीति में एक मजबूत पकड़ रखते हैं ऐसे में भाजपा के नेताओं को उनकी बात पर अमल करना चाहिए. शांता कुमार का बयान कि- 'भाजपा नेता जल्दबाजी में कांग्रेस सरकार पर बयानबाजी न करें और सरकार को थोड़ा समय दें', बिल्कुल सही है. ऐसे में भाजपा के नेताओं को शांता कुमार द्वारा कही गई बात को समझना चाहिए.
'भाजपा ने बढ़ाया आर्थिक बोझ': बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व वरिष्ठ मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि अभी सरकार को बने हुए 6 महीने भी पूरा नहीं हुए हैं और भाजपा बिना किसी तथ्यों को जांचे ही उनपर आरोप जड़ रही है. आज कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जो स्कूल व कॉलेजों को डिनोटिफाई किया है वह बिल्कुल सही निर्णय है. क्योंकि भाजपा की सरकार ने चुनावों के नजदीक ऐसी घोषणा कर दी जिससे ना केवल सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ा बल्कि बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर, बिना किसी अध्यापकों के प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों पर स्कूल खोल दिए.
'जांच के बाद ही सरकार ने बंद किए स्कूल और कॉलेज': उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार पर इस वक्त करोड़ों रुपए की लागत का कर्ज हो चुका है. अगर फालतू के खर्चों को सरकार कम नहीं करती है तो यह कर्ज कम होने के बजाय बढ़ता नजर आएगा. सुक्खू सरकार ने जो भी स्कूल व कॉलेज बंद किए हैं वह पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही बंद किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप को जीवित रखने के लिए गलत बयानबाजी बिना तथ्यों से कर रही है. जबकि उन्हें पूरी जांच पड़ताल करनी चाहिए.
'हिमाचल सरकार का बजट जनता के हित में': पूर्व वरिष्ठ मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार पर वर्तमान में आर्थिक संकट चरम सीमा पर है. उसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार ने हिमाचल की जनता के हितों का बजट जारी किया है. जिसमें ना केवल बेरोजगार युवा बल्कि किसान अन्य वर्गों को ध्यान में रखते हुए यह बजट जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से ना केवल स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि बेरोजगार युवा, किसान, हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर, अन्य श्रेणी के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के इस बजट का वह पूरी तरीके से समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें: सुखराम चौधरी का सुक्खू सरकार पर तंज, क्या गंगा में बहा दिए महिलाओं को 1500 रुपए देने के वादे वाले फार्म