बिलासपुर: बागी बेनोला के पास दो ट्रकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक चालक को हल्की हल्की चोटें आई हैं. घायल चालका का स्थानीय मेडिकल की दुकान पर तुरन्त उपचार करवाया गया. अब चालक की हालत ठीक बताई जा रही है.
सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बरमाणा की तफर से किरतपुर जा रहा ट्रक विपरीत दिशा से बिलासपुर से आ रहे ट्रक में जा टकराया. इसमे ट्रकों का भी काफी नुकसान हुआ है. ट्रक चालक ने बताया कि सड़क के किनारे 3 से 4 गाड़ियां खड़ी हुईं थी जिनसे पास लेते समय ये हादसा हुआ. सदर थाना ने पुलिस मौके पर पहुंच कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर के पागल नाले में आया भयंकर मलवा, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर आवाजाही बाधित