ETV Bharat / state

युवकों की पुजारी के साथ झड़प, टायर की हवा निकालने के बाद तोड़े गाड़ी के शीशे - डीएसपी अनिल ठाकुर

घुमारवीं शहर में बजोहा वार्ड के सीवरेज प्लांट की तरफ सोमवार देर रात लगभग 9 बजे के करीब कुछ युवकों व शनिदेव मंदिर के पुजारी के बीच झड़प हो गई है, जिससे एक गाड़ी के शीशे टूटे गए और नशे में धुत युवकों मे टायरों की हवा निकाल दी. पुलिस झगड़े के कारणों की छानबीन कर रही है.

गाड़ी के शीशे
गाड़ी के शीशे
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:54 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं शहर में दिन-प्रतिदिन नशे का सेवन करने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हुआ है, ऐसे में नगर परिषद का बजोहा वार्ड नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.

बजोहा वार्ड के सीवरेज प्लांट की तरफ हर समय नशेड़ी जमा रहते हैं. यह नशेड़ी दिनभर इधर-उधर घूमते रहते हैं. सीवरेज प्लांट से सीर खड्ड की तरफ घूमते रहते हैं. देर रात लगभग 9 बजे के करीब कुछ युवाओं व शनिदेव मंदिर के पुजारी के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान गाड़ी के शीशे तोड़ने के बाद टायरों की हवा निकाल दी. पुलिस झगड़े के कारणों की छानबीन कर रही है.

वहीं, इससे पहले भी बजोहा वार्ड के लोग भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार फोन के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इन नशेड़ियों से तंग आ चुके हैं और शीघ्र ही इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि घुमारवी शहर लगातार नशे के चुगंल मे फंसता जा रहा है और इन नशेडियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इन पर कार्रवाई करने से बचता है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, जिससे दिन-प्रतिदिन बढ़ रही नशेड़ियों की तादाद में कमी आ सके और पुलिस बिना राजनीतिक दबाव के काम करे, जिससे नशेड़ी भी जेल की हवा खा सकें .

डीएसपी अनिल ठाकुर ने कहा कि पुलिस के पास शिकायत आई हैं कि देर रात किसी ने गाड़ी का शीशा तोड़ा है और टायरों की हवा निकाल दी है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में युवकों व बाबा को थाना में तलब किया है.

घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं शहर में दिन-प्रतिदिन नशे का सेवन करने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हुआ है, ऐसे में नगर परिषद का बजोहा वार्ड नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.

बजोहा वार्ड के सीवरेज प्लांट की तरफ हर समय नशेड़ी जमा रहते हैं. यह नशेड़ी दिनभर इधर-उधर घूमते रहते हैं. सीवरेज प्लांट से सीर खड्ड की तरफ घूमते रहते हैं. देर रात लगभग 9 बजे के करीब कुछ युवाओं व शनिदेव मंदिर के पुजारी के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान गाड़ी के शीशे तोड़ने के बाद टायरों की हवा निकाल दी. पुलिस झगड़े के कारणों की छानबीन कर रही है.

वहीं, इससे पहले भी बजोहा वार्ड के लोग भी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार फोन के माध्यम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह इन नशेड़ियों से तंग आ चुके हैं और शीघ्र ही इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि घुमारवी शहर लगातार नशे के चुगंल मे फंसता जा रहा है और इन नशेडियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इन पर कार्रवाई करने से बचता है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए, जिससे दिन-प्रतिदिन बढ़ रही नशेड़ियों की तादाद में कमी आ सके और पुलिस बिना राजनीतिक दबाव के काम करे, जिससे नशेड़ी भी जेल की हवा खा सकें .

डीएसपी अनिल ठाकुर ने कहा कि पुलिस के पास शिकायत आई हैं कि देर रात किसी ने गाड़ी का शीशा तोड़ा है और टायरों की हवा निकाल दी है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस मामले में युवकों व बाबा को थाना में तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.