बिलासपुर: जिला मुख्यालय बस अड्डा में एक निजी बस परिचालक व बस अड्डा कैशियर समयसारिणी को लेकर आपस में भिड़ गए. इस भिड़त में दोनों को मामूली चोटें आई हैं और दोनों के कपड़े भी फट गए. वहीं, लड़ाई के दौरान बीच-बचाव में उतरे बस अड्डा प्रभारी की ऐनक भी टूट गई. कुछ देर के लिए बस अड्डा परिसर में हड़कंप मच गया.
समय सारणी को लेकर बहस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बस परिचालक व बस अड्डा कैशियर को अपने साथ चौकी ले गई. हालांकि चौकी में काफी देर चर्चा के बाद मामले को आपसी समझौते से सुलझा लिया गया. जानकारी के मुताबिक एक निजी बस परिचालक व एचआरटीसी के कंडक्टर के साथ समय सारणी को लेकर बहस हो रही थी.
दोनों में हुई हाथापाई
इस बीच बस अड्डा कैशियर वहां आए और निजी बस परिचालक को समझाने लगे. काफी देर तक दोनों में बहस होती रही और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. तभी बस अड्डा प्रभारी कमल देव भी वहां पहुंचे और उन्होंने दोनों को छुड़वाने की कोशिश की. बीच-बचाव में उनकी ऐनक भी टूट गई. अड्डा प्रभारी ने इसके बारे में तुरंत सदर पुलिस चौकी को सूचित किया.
यह निजी बस परिचालक का आरोप
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निजी बस परिचालक व बस अड्डा कैशियर को अपने साथ चौकी ले गई. निजी बस परिचालक अरुण शर्मा का आरोप है कि एचआरटीसी चालक-परिचालक अपने रूट पर सही टाइम से चलते हैं, लेकिन बस अड्डा इंचार्ज हमेशा गाड़ी लेट करवाते हैं और लड़ाई करते हैं. चार दिन पहले भी इस बारे में लड़ाई हुई थी, जिसके चलते कुछ दिन तक माहौल शांत रहा, लेकिन आज फिर से बस को निर्धारित समय से लेट किया गया.
आंख के पास लगी चोट
अरुण शर्मा ने इसका विरोध किया तो बस अड्डा कैशियर ने हाथापाई शुरू कर दी, जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं. वहीं, बस अड्डा कैशियर अमर चंद का कहना है कि निजी बस परिचालक एचआरटीसी बस के कंडक्टर के साथ गाली-गलौच कर रहा था. उक्त परिचालक को समझाने की कोशिश की तो उसने हाथापाई शुरू कर दी, जिससे उन्हें आंख के पास चोट आई है और उनके कपड़े भी फट गए हैं.