ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से बच्चे पढ़ेंगे संस्कृत और योग विषय, शिक्षा बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools of Himachal) में अगले शैक्षणिक सत्र से दो नए विषय जुड़ने जा रहे है. अगले सत्र से प्रदेश के बच्चे स्कूलों में संस्कृत और योग के विषय भी पढ़ेंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, इसका सारा खाका तैयार करके हिमाचल सरकार को बतौर प्रस्ताव भी जुलाई माह में भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी
हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 11:31 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools of Himachal) में अगले शैक्षणिक सत्र से दो नए विषय जुड़ने जा रहे है. अगले सत्र से प्रदेश के बच्चे स्कूलों में संस्कृत और योग के विषय भी (Yoga in Schools of Himachal) पढ़ेंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, इसका सारा खाका तैयार करके हिमाचल सरकार को बतौर प्रस्ताव भी जुलाई माह में भेजा जाएगा. बिलासपुर के पहुंचे बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि लगभग सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है, सब इसकी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्कूलों में इन विषयों को शुरू किया जाएगा.

बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय छठीं कक्षा के बाद शुरू होता है. ऐसे में इस विषय को बढ़ावा देने के लिए इसको तीसरी कक्षा से ही शुरू करने की तैयारी है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि योग विषय इस समय में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चों की मेटल हेल्थ का विशेष ध्यान रखते हुए इस विषय को भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नजदीक आते ही विद्यार्थी एंजायटी का शिकार होते हैं, जिससे वह परीक्षाओं में अपने ज्यादा बेहतर परिणाम देने से पिछड़ जाते है. ऐसे में इन सभी सर्वे के आधार पर मानसिक व शारीरिक रूप से विद्यार्थियों को सशक्त करने के लिए योग विषय को भी जोड़ा गया है. जिसको अगले सत्र से हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शुरू किया जाएगा.

हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी.

बिलासपुर पहुंचे स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि यह व्यवस्था तीसरी कक्षा से शुरू होगी. स्कूलों की सालाना एक्टिविटी को लेकर भी पूरी रूप-रेखा तैयार कर ली गई है. जिसके तहत समय समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन स्कूलों में होगा. उन्होंने हाल ही में घोषित हुए 12वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के परिणाम में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है. इस बार 94 फीसदी रिजल्ट आना एक हर्ष का विषय है. इस ऐतिहासिक परिणाम से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Birthday: यूं ही कोई वीरभद्र सिंह नहीं हो जाता, अब अनंत आकाश में चमक रहे सियासत के सितारे

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools of Himachal) में अगले शैक्षणिक सत्र से दो नए विषय जुड़ने जा रहे है. अगले सत्र से प्रदेश के बच्चे स्कूलों में संस्कृत और योग के विषय भी (Yoga in Schools of Himachal) पढ़ेंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, इसका सारा खाका तैयार करके हिमाचल सरकार को बतौर प्रस्ताव भी जुलाई माह में भेजा जाएगा. बिलासपुर के पहुंचे बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि लगभग सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है, सब इसकी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्कूलों में इन विषयों को शुरू किया जाएगा.

बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय छठीं कक्षा के बाद शुरू होता है. ऐसे में इस विषय को बढ़ावा देने के लिए इसको तीसरी कक्षा से ही शुरू करने की तैयारी है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि योग विषय इस समय में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चों की मेटल हेल्थ का विशेष ध्यान रखते हुए इस विषय को भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नजदीक आते ही विद्यार्थी एंजायटी का शिकार होते हैं, जिससे वह परीक्षाओं में अपने ज्यादा बेहतर परिणाम देने से पिछड़ जाते है. ऐसे में इन सभी सर्वे के आधार पर मानसिक व शारीरिक रूप से विद्यार्थियों को सशक्त करने के लिए योग विषय को भी जोड़ा गया है. जिसको अगले सत्र से हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शुरू किया जाएगा.

हिमाचल बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी.

बिलासपुर पहुंचे स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि यह व्यवस्था तीसरी कक्षा से शुरू होगी. स्कूलों की सालाना एक्टिविटी को लेकर भी पूरी रूप-रेखा तैयार कर ली गई है. जिसके तहत समय समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन स्कूलों में होगा. उन्होंने हाल ही में घोषित हुए 12वीं कक्षा के वार्षिक परिणाम के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा के परिणाम में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है. इस बार 94 फीसदी रिजल्ट आना एक हर्ष का विषय है. इस ऐतिहासिक परिणाम से सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Virbhadra Singh Birthday: यूं ही कोई वीरभद्र सिंह नहीं हो जाता, अब अनंत आकाश में चमक रहे सियासत के सितारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.