बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन कड़ी कार्रवाई करेगा. अस्पताल प्रबंधन पुलिस के माध्यम से न केवल कार्रवाई करवाएगा, बल्कि ऐसे वाहनों के चालान भी काटेगा. इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन काफी अर्से से खराब पड़ी गाड़ियों को भी हटाएगा.
पढ़ेंः- महिला मोर्चा ने भुंतर में किया मुख्यमंत्री का स्वागत
मरीजों को झेलनी पड़ती है परेशानी
बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद भी अधिकतर लोग अपने निजी वाहन व अन्य वाहनों को मनाही के बावजूद अंदर ले आते हैं. जिससे मरीजों को ले जाने व लाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
अस्पताल प्रबंधन करेगा कड़ी कार्रवाई
अस्पताल परिसर में विभाग की काफी अर्से से खराब वाहन भी इधर उधर खडे़ हैं. उधर, बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल के एमएम डॉ. एनके भारद्वाज ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन कड़ी कार्रवाई करेगा. विभाग के खराब पड़े वाहनों की ऑक्शन करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः- फोरलेन संघर्ष समिति की हुई बैठक, उठाई ये मांग