बिलासपुर: प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हिमाचल प्रदेश में अब 1 जून से बसें चलना शुरू हो जाएंगी. इसी कड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, इसके चलते उन्होंने बसों को वर्कशॉप से निकालकर बस अड्डों के लिए भेजना भी शुरू कर दिया है, ताकि 1 जून सुबह से ही जिला के विभिन्न रूटों पर बसें चलना शुरू हो जाएं, हालांकि अभी तक डिपो ने यह साफ नहीं किया है कि कितने रूटों पर बसें चलेंगी और कितनी बसें बिलासपुर जिला में चलाई जा रही हैं.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस संदर्भ में पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. जल्द ही सारे रूट बना दिए जाएंगे और विभिन्न रूटों पर बसें चलना भी शुरू हो जाएंगी. गौरतलब है कि लाॉकडाउन की वजह से दो माह से भी अधिक समय से बस सेवा बंद है, इसके चलते डिपो आज घाटे में चल रहा है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक परिवहन निगम को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है. बस सेवा शुरू होने से निगम की अर्थव्यवस्था भी थोड़ी सुधरेगी. साथ ही सरकार को भी आमदनी होगी. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग सहित लोगों को पूरी तरह से कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह सरकार के आदेशों की अवहेलना न हो सके. डिपो की ओर से सभी बसों को प्रतिदिन सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही बिलासपुर शहर में बनाए गए कंटेनमेंट जोन से ना तो लोगों को बसों में बिठाया जाएगा और न ही यहां पर उतारा जाएगा.
शनिवार को बिलासपुर जिला से रोहडू डिपो में तैनात कंडक्टर व ड्राइवर एचआरटीसी के माध्यम से रोहडू के लिए रवाना हो गए. लगभग दर्जनों कंडक्टर और ड्राइवर यहां से रोहडू के लिए गए. उनका कहना है कि अब बस सुविधा शुरू होने से वे अपनी डयूटी पर फिर से रवाना हो रहे हैं.