ETV Bharat / state

खड्ड में डूबने से 14 साल के किशोर की मौत, शाहतलाई मेले में पंजाब से पंहुचा था परिवार

डूबने से 14 साल के किशोर की मौत. शाहतलाई के चैत्र मास मेले की घटना.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 3:19 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 6:55 AM IST

डूबने से 14 साल के किशोर की मौत

बिलासपुरः प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शाहतलाई में लगे चैत्र मास मेले के दौरान पंजाब राज्य से आए एक किशोर की सरहयाली खड्ड में डूबने से मौत हो गई.


दोपहर के करीब जयप्रीत अपने परिवार के साथ सरहयाली खड्ड शाहतलाई में नहा रहा था और अचानक जयप्रीत गहरे पानी में चला गया जहां वो पत्थर के नीचे फंस गया. मृतक युवक का पिता सतपाल भी साथ ही नहा रहा था और उसने शोर मचाया तब जाकर कुछ युवकों ने जयप्रीत को बाहर निकाला और उसे बड़सर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

boy died
डूबने से 14 साल के किशोर की मौत


सहायक मेला अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट पूर्ण चंद ने अस्पताल में पीड़ित परिवार को फॉरेन राहत के तौर पर 40 हजार रुपए प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी है इसी मामले में पुलिस मेला अधिकारी एवं डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

बिलासपुरः प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शाहतलाई में लगे चैत्र मास मेले के दौरान पंजाब राज्य से आए एक किशोर की सरहयाली खड्ड में डूबने से मौत हो गई.


दोपहर के करीब जयप्रीत अपने परिवार के साथ सरहयाली खड्ड शाहतलाई में नहा रहा था और अचानक जयप्रीत गहरे पानी में चला गया जहां वो पत्थर के नीचे फंस गया. मृतक युवक का पिता सतपाल भी साथ ही नहा रहा था और उसने शोर मचाया तब जाकर कुछ युवकों ने जयप्रीत को बाहर निकाला और उसे बड़सर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

boy died
डूबने से 14 साल के किशोर की मौत


सहायक मेला अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट पूर्ण चंद ने अस्पताल में पीड़ित परिवार को फॉरेन राहत के तौर पर 40 हजार रुपए प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी है इसी मामले में पुलिस मेला अधिकारी एवं डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

Intro:Body:

new


Conclusion:
Last Updated : Mar 30, 2019, 6:55 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.