कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है. मनाली में निर्माणाधीन भवन में इंटीरियर का काम करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय व्यक्ति ने ठगी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता ने 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है.
कर्नाटक का रहने वाला है आरोपी
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ भुंतर थाने में मामला दर्ज हो चुका है. आरोपी कर्नाटक के मंगलौर का रहने वाला है. आरोपी की पहचान पीएच मोहम्मद मुनाजिल नाम के तौर पर हुई है. वो एक इंटीरियर डिजाइनर है. आरोपी ने मनाली और साथ लगते इलाके में भवन की इंटीरियर का काम लिया था और उसके बदले में उसने लोगों से 25 से 30 लाख रुपए की राशि भी ली है, लेकिन अब आरोपी धनराशि इकट्ठी कर मनाली से फरार हो गया है और अब लोगों का काम भी नहीं कर रहा है.
घटिया किस्म के सामान से काम
शिकायतकर्ता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि अब तक मोहम्मद मुनाजिल ने जो भी काम किया है, उसमें सामान की गुणवत्ता भी सही नहीं है. आरोपी काम में घटिया किस्म का सामान इस्तेमाल कर रहा था. वहीं, आरोपी इंटीरियर डिजाइनर से काम करवाने वाले स्थानीय लोग उसे ढूंढ रहे हैं. लेकिन अभी तक उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला है.
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."