बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का जन्मदिन उनके गृह जिला बिलासपुर में भी मनाया गया. इस अवसर पर नैना देवी जी क्षेत्र के युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष सोनू ठाकुर की अध्यक्षता में एक सादे कार्यकम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मार्केंडेय अस्पताल मे जाकर लोगों को फल वितरित करके जेपी नड्डा के जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर मरीजों सहित उनके साथ आए तीमारदारों को फेस मास्क भी वितरित किए गए.
जिला प्रवक्ता पवन ठाकुर ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पार्टी को शीर्श नेतत्व तक पहुंचाया है. बात चाहे बिहार चुनाव की हो या फिर हिमाचल के चुनाव की. हर जगह नड्डा ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए भरकस प्रयास किए है. जिसका उदाहरण बिहार में एनडीए को जबरदस्त जीत का है.
नड्डा के पार्टी अध्यक्ष बनने से हिमाचल का नाम हुआ रोशन
उन्होंने बताया कि नड्डा का पार्टी का अध्यक्ष बनने से बिलासपुर ही नहीं, बल्कि समूचे हिमाचल का भी नाम रोशन हुआ है. क्योंकि छोटे से जिला का एक नेता आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष बना है, वह आम बात नहीं है.
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को कोविड को लेकर भी जागरूक किया. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित फेस मास्क पहनने के लिए प्रेरित भी किया. इस मौके पर मुकेश नड्डा, अजय महाजन, रमेश ठाकुर, वीरेंद्र, अमन, जिला से प्रवक्ता पवन ठाकुर, जिला सचिव भाजयुमों विक्रम ठाकुर भी उपस्थित रहे.