हमीरपुर: बड़सर विधानसभा क्षेत्र में 52 पंचायतों में 34 प्रधान 40 उप-प्रधान भाजपा समर्थित जीतकर आये है. पंचायत समिति 18 सदस्यों ने चुनाव जीता है. जिला परिषद में 4 वार्डों से 3 में भाजपा ने जीत दर्ज की है.
वार्ड बिझड़ी से जिला परिषद प्रत्याशी बहुत कम अंतर से हारी है. एक मात्र नगर पंचायत भोटा में भी अरसे बाद भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने है. इससे पता चलता है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र भाजपा बहुल क्षेत्र है तथा बलदेव शर्मा का वर्चस्व कायम है.
जिला परिषद व पंचायत समिति में अहम रोल
इतना ही नही बलदेव शर्मा ने जिला परिषद व पंचायत समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में अहम रोल अदा किया है. हमीरपुर जिला में भाजपा के दो विधायक हैं जबकि कांग्रेस के तीन हैं. इसके बाबजूद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं को धूल चटाई है और उनको पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का पूरा आशीर्वाद रहा है . राजनीतिक गलियारों में जो लोग कहते थे कि धूमल युग जा चुका है और बलदेव शर्मा का वर्चस्व खत्म हो चुका है. उन राजनीतिक पंडितों को फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.इससे पता चलता है कि क्षेत्र की जनता अभी भी बलदेव शर्मा के साथ है.
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा
इस संदर्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का कहना है बड़सर विधानसभा में भाजपा समर्थित प्रतिनिधियों की जीत,जनता की जीत है. हमीरपुर जिला के लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रति लगाव है. उनके आर्शीवाद और जनता के विश्वास से भाजपा समर्थित प्रतिनिधियों की जीत संभव हो पाई है.
उन्होंने कहा कि कईं स्थानों में भाजपा से जुड़े दो या दो अधिक प्रतिनिधि चुनावों में खड़े हो गए थे. हमें जीते और हारे हुए सभी प्रतिनिधियों को साथ लेकर चलना है. भाजपा के संगठन को मजबूत करना है.
ये भी पढ़ें: ऊना में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, लोगों को दी गई अहम जानकारी