ETV Bharat / state

बिगड़ती कानून और गुंडागर्दी के खिलाफ BJP विधायक का प्रदर्शन, श्री नयना देवी जी में DSP ऑफिस का किया घेराव

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने नयना देवी क्षेत्र में बढ़ रही गुंडागर्दी और अपराध को लेकर रोष रैली निकाली. इस दौरान विधायक और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
BJP विधायक रणधीर शर्मा का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:17 PM IST

BJP विधायक रणधीर शर्मा का प्रदर्शन

बिलासपुर: विश्व विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा की अगुवाई में क्षेत्र में बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर रोष रैली निकाली गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विधायक रणधीर शर्मा सहित लगभग 200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन और कांग्रेस सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए.

बता दे की श्री नयना देवी में पिछले एक साल में आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है. जिससे नयना देवी क्षेत्र के लोग परेशान और भयभीत हैं. क्षेत्र में बढ़ते क्राइम के खिलाफ विधायक रणधीर शर्मा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं की धमकियां और गुंडागर्दी के चलते कांग्रेस सरकार के कुछ नेता ऐसा घिनौना कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते मजबूर होकर आज उन्हें डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ा है.

रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा रेलवे कंपनियों में काम करने वाले ठेकेदारों पर जिस तरह से कांग्रेस नेता पंजाब से गुंडों को लाकर दबाव डाल रहे हैं और कंपनियों के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं. ये गुंडे दबाव बना रहे हैं कि यह काम किसको दिया जाए और किसको न दिया जाए. जिसकी वजह से अंत में काम पंजाब के लोगों को काम दिया जाता है. उन्होंने कहा पिछले 1 साल में 5 एग्रीमेंट मैक्स और सिंगला कंपनियों ने पंजाब और दिल्ली की कंपनियों से किया हैं. इसलिए हमारी मांग है कि वह काम हिमाचल के लोगों को दिए जाएं. हिमाचल का नौजवान इनमें काम करें और हिमाचल के ठेकेदार काम करें. गुंडागर्दी को रोकने में पुलिस काम करें ना कि गुंडों को संरक्षण देने का काम करें.

विधायक रणधीर शर्मा ने कहा सीएम मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह निरंतर बिगड़ रही कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दें. साथ ही पुलिस अधिकारी भी अपनी जिम्मेवारी को गंभीरता से निर्धारित करते हुए अराजक तत्वों पर नकेल कसे. ताकि इस क्षेत्र में शांति बने और जो विकास के काम हो रहे है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना ग्रीन स्टेट के लक्ष्य की ओर मजबूत कदम : सीएम सुखविंदर सुक्खू

BJP विधायक रणधीर शर्मा का प्रदर्शन

बिलासपुर: विश्व विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी में बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा की अगुवाई में क्षेत्र में बढ़ रही गुंडागर्दी को लेकर रोष रैली निकाली गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान विधायक रणधीर शर्मा सहित लगभग 200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन और कांग्रेस सरकार के खिलाफ खूब नारे लगाए.

बता दे की श्री नयना देवी में पिछले एक साल में आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है. जिससे नयना देवी क्षेत्र के लोग परेशान और भयभीत हैं. क्षेत्र में बढ़ते क्राइम के खिलाफ विधायक रणधीर शर्मा और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा क्षेत्र में कांग्रेस के नेताओं की धमकियां और गुंडागर्दी के चलते कांग्रेस सरकार के कुछ नेता ऐसा घिनौना कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते मजबूर होकर आज उन्हें डीएसपी कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ा है.

रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा रेलवे कंपनियों में काम करने वाले ठेकेदारों पर जिस तरह से कांग्रेस नेता पंजाब से गुंडों को लाकर दबाव डाल रहे हैं और कंपनियों के काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं. ये गुंडे दबाव बना रहे हैं कि यह काम किसको दिया जाए और किसको न दिया जाए. जिसकी वजह से अंत में काम पंजाब के लोगों को काम दिया जाता है. उन्होंने कहा पिछले 1 साल में 5 एग्रीमेंट मैक्स और सिंगला कंपनियों ने पंजाब और दिल्ली की कंपनियों से किया हैं. इसलिए हमारी मांग है कि वह काम हिमाचल के लोगों को दिए जाएं. हिमाचल का नौजवान इनमें काम करें और हिमाचल के ठेकेदार काम करें. गुंडागर्दी को रोकने में पुलिस काम करें ना कि गुंडों को संरक्षण देने का काम करें.

विधायक रणधीर शर्मा ने कहा सीएम मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह निरंतर बिगड़ रही कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दें. साथ ही पुलिस अधिकारी भी अपनी जिम्मेवारी को गंभीरता से निर्धारित करते हुए अराजक तत्वों पर नकेल कसे. ताकि इस क्षेत्र में शांति बने और जो विकास के काम हो रहे है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना ग्रीन स्टेट के लक्ष्य की ओर मजबूत कदम : सीएम सुखविंदर सुक्खू

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.