ETV Bharat / state

कांग्रेस के नेताओं के पास ना तो नीति है ना ही नेताः रणधीर शर्मा - BJP leader randhir sharma news

बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर कांग्रेस पर प्रहार किए. रणधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल में हुए पंचायती राज चुनावों में 70 प्रतिशत भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीतने के उपरांत कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं. कांग्रेस ने जनादेश का अपमान किया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ही विजयी होगी.

BJP leader randhir sharma
रणधीर शर्मा
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:09 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल में हुए पंचायती राज चुनावों में 70 प्रतिशत भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीतने के उपरांत कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं. अब अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में ना तो कांग्रेस नेताओं के पास कोई मुद्दा है और ना ही उनकी नेतृत्व की लड़ाई समाप्त हुई है.

इसलिए मात्र अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए बयान बाजी दे रहे हैं. उन्होंने मानव भारती विश्वविद्यालय के बारे में एक कांग्रेसी नेता के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि उस बयान से लगता है कि वह इस जांच में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

फेक डिग्री स्कैम को प्रभावित करना चाहते थे कांग्रेस नेता

रणधीर शर्मा ने कहा कि जिस समय मानव भारती विश्वविद्यालय में यह फर्जीवाड़ा शुरू हुआ था. उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. इससे लगता है कि वह नेता जांच को प्रभावित करना चाहते हैं. कहीं वह भी तो इस मामले में संलिप्त होंगे तभी जांच को प्रभावित कर रहे हैं.

केंद्रीय बजट में हर वर्ग के लिए प्रावधान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास जैसे ही इस फर्जीवाड़े की शिकायत पहुंची उन्होंने तुरंत एसआईटी का गठन करके जांच करवाने के आदेश दिए. जिसका परिणाम यह निकला है कि आज करोड़ों रुपयों की संपत्ति इस विश्वविद्यालय के मालिक की जप्त की गई है और अभी भी जांच जारी है.

रणधीर शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की भी प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और अकेले कोरोना वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है. बजट में हर वर्ग के लिए प्रावधान है.

2022 में भाजपा होगी विजयी

हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनावों को लेकर रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में 176 पंचायत प्रधानों में से 115 प्रधान भाजपा समर्थित जीत कर आए हैं. बिलासपुर में नगर परिषद भाजपा की बनी है. बीडीसी में भाजपा का वर्चस्व है. जिला परिषद में भी भाजपा समर्थित 6 पार्षद जीते हैं जबकि कांग्रेस के पास 3 ही आए हैं. कांग्रेस ने जनादेश का अपमान किया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ही विजयी होगी. यह संदेश प्रदेश की जनता ने दे दिया है.

पढ़ें: वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति

बिलासपुर: हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा है कि हिमाचल में हुए पंचायती राज चुनावों में 70 प्रतिशत भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीतने के उपरांत कांग्रेसी नेता बौखला गए हैं. अब अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में ना तो कांग्रेस नेताओं के पास कोई मुद्दा है और ना ही उनकी नेतृत्व की लड़ाई समाप्त हुई है.

इसलिए मात्र अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए बयान बाजी दे रहे हैं. उन्होंने मानव भारती विश्वविद्यालय के बारे में एक कांग्रेसी नेता के बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि उस बयान से लगता है कि वह इस जांच में खलल डालने का प्रयास कर रहे हैं.

वीडियो.

फेक डिग्री स्कैम को प्रभावित करना चाहते थे कांग्रेस नेता

रणधीर शर्मा ने कहा कि जिस समय मानव भारती विश्वविद्यालय में यह फर्जीवाड़ा शुरू हुआ था. उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. इससे लगता है कि वह नेता जांच को प्रभावित करना चाहते हैं. कहीं वह भी तो इस मामले में संलिप्त होंगे तभी जांच को प्रभावित कर रहे हैं.

केंद्रीय बजट में हर वर्ग के लिए प्रावधान

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास जैसे ही इस फर्जीवाड़े की शिकायत पहुंची उन्होंने तुरंत एसआईटी का गठन करके जांच करवाने के आदेश दिए. जिसका परिणाम यह निकला है कि आज करोड़ों रुपयों की संपत्ति इस विश्वविद्यालय के मालिक की जप्त की गई है और अभी भी जांच जारी है.

रणधीर शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट की भी प्रशंसा की और कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और अकेले कोरोना वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है. बजट में हर वर्ग के लिए प्रावधान है.

2022 में भाजपा होगी विजयी

हाल ही में संपन्न हुए पंचायती राज चुनावों को लेकर रणधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल में 176 पंचायत प्रधानों में से 115 प्रधान भाजपा समर्थित जीत कर आए हैं. बिलासपुर में नगर परिषद भाजपा की बनी है. बीडीसी में भाजपा का वर्चस्व है. जिला परिषद में भी भाजपा समर्थित 6 पार्षद जीते हैं जबकि कांग्रेस के पास 3 ही आए हैं. कांग्रेस ने जनादेश का अपमान किया है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा ही विजयी होगी. यह संदेश प्रदेश की जनता ने दे दिया है.

पढ़ें: वर्चस्व की जंग के बीच पार्टी के 'किंग' वीरभद्र सिंह के इर्द गिर्द घूमने लगी कांग्रेस की राजनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.