बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता विधायक रणधीर शर्मा ने कहा (BJP spokesperson Randhir Sharma in Bilaspur)कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट कठिन परिस्थितियों में सभी वर्गों को राहत देने वाला है. जिसकी हर वर्ग सरहाना कर रहा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए (BJP spokesperson PC in Bilaspur) उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन बेहतर आर्थिक प्रबंधन करके मुख्यमंत्री ने जिस तरह हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों विशेष कर कमजोर व गरीब वर्ग की रक्षा की उसके लिए वह बधाई के पात्र है.
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा दायरे का विस्तार करते हुए विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाया गया. इस बजट में वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता आयु 60 वर्ष कर दी गई और आय की सीमा की शर्त को भी हटा दिया गया. इससे प्रदेश के लगभग साढ़े सात लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा और 1300 करोड़ रुपए का वार्षिक बजट रखा गया है. इसके अलावा अनुसूचित जाति , जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को भी राहत दी गई है.
गृहणी सुविधा के अंतर्गत अब तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, चौकीदार, मिड -डे मील वर्कर, तथा पार्ट टाइम वर्कर इन सभी के मानदेय को बढ़ाया गया ,जिससे डेढ़ लाख लोग लाभान्वित होंगे. वहीं, 50 हजार के लगभग जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई. उन्होंने कहा कि किसानों को अनाज बेचने के लिए 11 मंडियां शुरू की जा रही. एक बिलासपुर के मजारी में स्थापित हो रही .
उन्होंने कहा कि विधायक निधि को भी बढ़ाया गया ,जिसका लाभ तो कांग्रेस के विधायकों को भी मिलेगा इसलिए उसकी तो प्रशंसा की जानी चाहिए.पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, जिला प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर व मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा भी उपस्थित थे.
वहीं,आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने ग्राम पंचायत सलोआ के बेरीवाला में आंगनवाड़ी केंद्र का शिलान्यास किया. इसके भवन निर्माण के लिए वर्तमान सरकार ने 7 लाख की राशि स्वीकृत की है. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनके उचित निपटारे का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि खरकड़ी भ्टेड सड़क पर 3 करोड़ 35लाख रुपए खर्च किया जा रहा और उसे पक्का किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : सुंदरनगर ब्लॉक कांग्रेस ने पीडब्ल्यूडी को दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेटम, कहा- नहीं सुधरी व्यवस्था तो दफ्तर में जड़ेंगे ताला