बिलासपुर: डॉ. अब्दुल कलाम सोसाइटी फॉर ह्यूमन अवेयरनेस के बिलासपुर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया. कार्यालय का उद्घाटन राज्य बाल आयोग की अध्यक्षा वंदना योगी ने किया. संस्था की प्रदेश अध्यक्षा सुनीता दरोच, प्रदेश अनुशासन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला बिलासपुर संयोजक अजय शर्मा व मुख्य सलाहकार अमरजीत सिंह भी इस समारोह में उपस्थित रहे.
दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया. यह कार्यक्रम संस्था के 'संपूर्ण स्वच्छता व स्वास्थ्य अभियान 2019' को जिला बिलासपुर में गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
इस अवसर पर सुनीता दरोच ने बताया कि जिला की 151 ग्राम पंचायतों की 324 कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है. ये कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर महिलाओं, बच्चों व बजुर्गों को शारीरिक स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करेगी.
सुनीता दरोच ने संगठन के कामों के बारे में भी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संस्था के समस्त पदाधिकारियों को अपना संदेश दिया. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने संस्था की ओर से ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिला में महिलाओं की मासिक महावारी के ऊपर किए गए सर्वेक्षण को भी सरहानीय बताया. इस उदघाटन समारोह में वंदना योगी ने कार्यकर्ताओं को उनके पहचान पत्र व नियुक्ति पत्र भी आबंटित किए गए.