बिलासपुर: जिला के NH चंडीगढ़ मनाली 205 पर स्वारघाट के समीप वाहन के खराब हो जाने की वजह से दो घंटे से भी अधिक समय तक जाम लगा रहा. जाम की एक वजह सड़क पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन भी हैं. जिस के कारण लोगों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है.
शनिवार सुबह लगे जाम के कारण NH पर वाहनों की करीब 10 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई. स्वारघाट से बिलासपुर की ओर लगे इस जाम के कारण स्कूली बच्चों और कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि शनिवार सुबह स्वारघाट से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर चार भारी वाहन खराब हो गए. जिस कारण स्कूली बच्चों समेत आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि एनएच-205 से हिमाचल में हर दिन सैलानियों की आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा एनएच पर तीन सीमेंट उद्योग भी पड़ते हैं, जिसके चलते हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. वहीं, राजमार्ग पर जाम से निपटने के लिए पुलिस को 40 किलोमीटर दूर नौनी से आने वाली ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ता है.
ये भी पढ़े- यूथ फेस्टिवल के समापन पर खेल मंत्री ने कॉलेज छात्रों में भरा जोश, युवाओं से की ये अपील
बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक की टीम मौके पर रवाना कर दी गई थी.