ETV Bharat / state

बिलासपुर नलवाड़ी मेला: 17 मार्च से वन-वे होगा गुरुद्वारा चौक, ड्रोन के माध्यम से पुलिस करेगी निगरानी - नलवाड़ मेला न्यूज

बिलासपुर में नलवाड़ी मेले स्थल को पांच सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इन सेक्टरों में सब इंस्पेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पुलिस प्रशासन ने मेला स्थल और रौड़ा सेक्टर को मिलाकर तीन पार्किंग एरिया बनाए हैं. शहर की पूरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 220 पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा मेले स्थल पर पुलिस विभाग का एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 10:16 PM IST

बिलासपुर: 17 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने शहर के गुरुद्वारा चौक से मेले स्थल को जाने वाले रास्ते को वन-वे करने का प्लान तैयार किया है. वन-वे के नियम 17 मार्च से लागू हो जाएंगे और 23 मार्च तक फॉलो किए जाएंगे.

पांच सेक्टर में बांटा मेला स्थल

मेला स्थल को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इन सेक्टरों में सब इंस्पेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मेले स्थल और रौड़ा सेक्टर को मिलाकर तीन पार्किंग एरिया बनाए हैं. इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा में एक पर्किंग, दूसरी लुहणू क्रिकेट मैदान और तीसरी प्रशासनिक और वीआईपी मूवमेंट के लिए वाॅटर काॅम्पलेक्स में बनाई गई है.

वीडियो रिपोर्ट

नलवाड़ी मेले में ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी पूरी नजर

नलवाड़ी मेले में पहली बार पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इस बार पुलिस प्रशासन मेले की हर गतिविध पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेने जा रही है। डोन कैमरे के माध्यम से मेले स्थल सहित पूरी टैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो पाए. हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ने बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल को इस संदर्भ में बतौर स्वीकति के लिए पत्र भी लिख दिया है. अनुमति मिलते ही पुलिस प्रशासन इस कवायद को शुरू कर देगी.

बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से कोविड नियमों की पालना भी करवाई जा सकती है. क्योंकि कैमरे के माध्यम से लोगों की भीड़ पर भी नजर रखी जा सकती है. जहां पर भी कैमरे से जानकारी मिलेगी कि भीड़ एकत्रित है, वहां पर पुलिस के कर्मचारी इस पर नियंत्रण करेंगे. उन्होंने बताया कि खेल प्रेमियों के लिए कुश्तियां, कबड्डी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मेले के दौरान कुश्ती व रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के लिए विशेष दीर्घाएं बनाई जाएगी.

220 जवानों की तैनाती

पार्किंग एरिया में ट्रैफिक विंग के कर्मचारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मेले स्थल सहित शहर की पूरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 220 पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा रही है. इसमें 90 होमगार्ड, 70 बिलासपुर पुलिस और बटालियन से पुलिस कर्मचारी बुलाए गए हैं. इसके अलावा मेले स्थल पर पुलिस विभाग का एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखेंगे अधिकारी

कंट्रोल रुम के जरिए अधिकारियों के पास हर गतिविधि की जानकारी होगी. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुश्ती को चार के बजाए दो दिन ही किया गया है क्योंकि इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. सभी पहलवानों के कोरोना टेस्ट होंगे, मास्क और थर्मल स्कैनिंग का भी अखाड़े में पूरा प्रबंध रहेगा.

नलवाड़ी मेले में व्यापारियों का कम दिख रहा रूझान

नलवाड़ी मेले में इस बार व्यापारियों का कम रूझान देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन ने मेले स्थल पर 475 दुकानें स्थापित की हैं, लेकिन अभी तक भी 50 प्रतिशत व्यापारी ही इन दुकानों को खरीद पाए हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने मेले स्थल के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कर्मचारी प्लॉट बेचने के लिए तैनाती की है, ताकि व्यापारियों को इधर-उधर भटकना न पड़े, लेकिन फिर भी व्यापारी वर्ग यहां पर दुकानें नहीं खरीद रहे हैं. वहीं, बिलासपुर शहर के भी कम व्यापारियों ने यहां पर प्लॉट खरीदे हैं.

उपायुक्त के अनुसार 17 मार्च से नलवाड़ी मेला शुरू होगा, जिसके बाद मेला विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा, लेकिन मेले में कम दुकानदार पहुंचने की वजह से मेले का असली रंग नजर नहीं आएगा. हालांकि जिला प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा आधारित प्लॉट खरीदें.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल में फिर से शुरू हुआ पंचकर्म, स्टाफ की कमी बनी समस्या

बिलासपुर: 17 मार्च से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन ने शहर के गुरुद्वारा चौक से मेले स्थल को जाने वाले रास्ते को वन-वे करने का प्लान तैयार किया है. वन-वे के नियम 17 मार्च से लागू हो जाएंगे और 23 मार्च तक फॉलो किए जाएंगे.

पांच सेक्टर में बांटा मेला स्थल

मेला स्थल को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इन सेक्टरों में सब इंस्पेक्टर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मेले स्थल और रौड़ा सेक्टर को मिलाकर तीन पार्किंग एरिया बनाए हैं. इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा में एक पर्किंग, दूसरी लुहणू क्रिकेट मैदान और तीसरी प्रशासनिक और वीआईपी मूवमेंट के लिए वाॅटर काॅम्पलेक्स में बनाई गई है.

वीडियो रिपोर्ट

नलवाड़ी मेले में ड्रोन के माध्यम से रखी जाएगी पूरी नजर

नलवाड़ी मेले में पहली बार पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए नया प्लान तैयार किया है. इस बार पुलिस प्रशासन मेले की हर गतिविध पर पैनी नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेने जा रही है। डोन कैमरे के माध्यम से मेले स्थल सहित पूरी टैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो पाए. हालांकि अभी तक पुलिस प्रशासन ने बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल को इस संदर्भ में बतौर स्वीकति के लिए पत्र भी लिख दिया है. अनुमति मिलते ही पुलिस प्रशासन इस कवायद को शुरू कर देगी.

बिलासपुर एएसपी अमित कुमार ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से कोविड नियमों की पालना भी करवाई जा सकती है. क्योंकि कैमरे के माध्यम से लोगों की भीड़ पर भी नजर रखी जा सकती है. जहां पर भी कैमरे से जानकारी मिलेगी कि भीड़ एकत्रित है, वहां पर पुलिस के कर्मचारी इस पर नियंत्रण करेंगे. उन्होंने बताया कि खेल प्रेमियों के लिए कुश्तियां, कबड्डी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मेले के दौरान कुश्ती व रात्री सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने के लिए विशेष दीर्घाएं बनाई जाएगी.

220 जवानों की तैनाती

पार्किंग एरिया में ट्रैफिक विंग के कर्मचारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मेले स्थल सहित शहर की पूरी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 220 पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की जा रही है. इसमें 90 होमगार्ड, 70 बिलासपुर पुलिस और बटालियन से पुलिस कर्मचारी बुलाए गए हैं. इसके अलावा मेले स्थल पर पुलिस विभाग का एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.

कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखेंगे अधिकारी

कंट्रोल रुम के जरिए अधिकारियों के पास हर गतिविधि की जानकारी होगी. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस बार कुश्ती को चार के बजाए दो दिन ही किया गया है क्योंकि इस प्रतियोगिता में सोशल डिस्टेंसिंग बनाना चुनौतीपूर्ण होगा. सभी पहलवानों के कोरोना टेस्ट होंगे, मास्क और थर्मल स्कैनिंग का भी अखाड़े में पूरा प्रबंध रहेगा.

नलवाड़ी मेले में व्यापारियों का कम दिख रहा रूझान

नलवाड़ी मेले में इस बार व्यापारियों का कम रूझान देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन ने मेले स्थल पर 475 दुकानें स्थापित की हैं, लेकिन अभी तक भी 50 प्रतिशत व्यापारी ही इन दुकानों को खरीद पाए हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने मेले स्थल के साथ ही वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में कर्मचारी प्लॉट बेचने के लिए तैनाती की है, ताकि व्यापारियों को इधर-उधर भटकना न पड़े, लेकिन फिर भी व्यापारी वर्ग यहां पर दुकानें नहीं खरीद रहे हैं. वहीं, बिलासपुर शहर के भी कम व्यापारियों ने यहां पर प्लॉट खरीदे हैं.

उपायुक्त के अनुसार 17 मार्च से नलवाड़ी मेला शुरू होगा, जिसके बाद मेला विधिवत रूप से शुरू हो जाएगा, लेकिन मेले में कम दुकानदार पहुंचने की वजह से मेले का असली रंग नजर नहीं आएगा. हालांकि जिला प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा आधारित प्लॉट खरीदें.

ये भी पढ़ें: कोरोना काल के बाद आयुर्वेदिक अस्पताल में फिर से शुरू हुआ पंचकर्म, स्टाफ की कमी बनी समस्या

Last Updated : Mar 16, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.