बिलासपुर: जिला बिलासपुर में नगर परिषद के चुनावों को लेकर सदर भाजपा के लिए अपने तीन वार्डों में प्रत्याशियों की सहमति न बनने से बड़ा पेंच फंस गया है. वार्ड नंबर 1, 3 व 5 में उम्मीदवारों की आपसी सहमति न बनने से इन तीन वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा भाजपा नहीं कर पाई है.
ऐसे में बुधवार देर शाम को बीजेपी ने सिर्फ 9 वार्डों में ही अपने उम्मीदवारों को उतारा है. ऐसे में तीन वार्डों में आपसी सहमति न होने से इसका खामियाजा भी चुनावों में भुगतना पड़ सकता है.
हालांकि अभी तक भाजपा सदर द्वारा गठित कमेटी इसकी चयन प्रक्रिया में लगी हुई थी, लेकिन आपसी सहमति न होने की वजह से अब भाजपा की कोर कमेटी इन तीन वार्डों में आपसी सहमति बनाकर कल यानि वीरवार को इन वार्डों से नाम घोषित करेगी.
वहीं, खास बात यह है कि कल भाजपा के प्रत्याशी नामाकंन भी भरेंगे. जिसके बाद वह सीधे फील्ड में उतरकर अपने वोट बैंक एकत्रित करने के लिए तैयार हो जाएंगे. वहीं, डोर-टू-डोर वोट मांगने का अभियान पांच साल बाद फिर से शुरू हो जाएगा. साथ ही 10 जनवरी 2020 को होने वाले चुनावों में कई प्रत्याशियों की लॉटरी भी लगेगी.
इन वार्डों में हुई चयन प्रक्रिया पूरी
वार्ड नंबर 2 से संतोष जोशी, वार्ड नंबर 4 से नीतू मिश्रा, वार्ड नंबर 6 से गोगिंद्र जस्सल, वार्ड नंबर 7 से कमल गौतम, वार्ड नंबर 8 से सोनिया देवी, वार्ड नंबर 9 से शुभांगी शर्मा, वार्ड नंबर 10 से रितेश मेहता, वार्ड नंबर 11 से आशीष ढिल्लो को फील्ड में उतारा है.
मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर व शहरी भाजपा अध्यक्ष मदन राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर लोगों के बीच में जाकर वोट मांगेगी और सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर परिषद में भगवा लहराया जाएगा.