बिलासपुर: शहर में स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए तहसीलदार की अध्यक्षता में दुकानदारों के अतिक्रमण को सोमवार शाम को हटाया.
जिला प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों को इस दौरान कड़े निर्देश दिए. फेस्टिवल सीजन के चलते बिलासपुर शहर में हर रोज लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. लोग खरीदारी करने के लिए मार्केट में आ रहे हैं, लेकिन यहां दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संदर्भ में पहले भी कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी थी, लेकिन हर बार दुकानदार कुछ दिन के लिए अपना सामान हटा देते हैं और बाद में अतिक्रमण फिर से जारी हो जाता है.