बिलासपुर : जिले के झंडूता इलाके में एक प्रवासी मजदूर ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. दोनों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी और झगड़े में एक की मौत हो गई. दोनों प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं.
तवे से मारकर उतारा मौत के घाट- जानकारी के मुताबिक 32 साल का धीरज और 34 साल का मनोज कुमार झंडूता में मजदूरी करते थे. बुधवार को दोनों दोस्तों के बीच राशन को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. जो हाथापाई में बदल गई. इसी बीच मनोज कुमार ने धीरज पर तवे से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई. बुधवार रात को हुई इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस जांच में जुटी- बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि झंडूता पुलिस थाने में प्रवासी मजदूरों के झगड़े की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां धीरज नाम का प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल था, जिसे पुलिस टीम ने अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया.
डीएसपी के मुताबिक झगड़े के बाद आरोपी मनोज कुमार मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गुरुवार सुबह कोटलू गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना पहुंचा दी है. पुलिस टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया है और हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Shimla Crime News: देवभूमि शर्मसार! 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, गला घोंट कर की हत्या, आरोपी चाचा गिरफ्तार