बिलासपुर: जिला उपायुक्त कार्यालय व पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर दो वाहनों की हुई जबरदस्त टक्कर का मामला सामने आया है. दोनों वाहनों के चालकों को काफी चोटें आई हैं.
इस हादसे में हैरान करने बाली बात ये है कि पुलिस अधीक्षक और जिला उपायुक्त के आवास के बाहर हुए इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त दो वाहन आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक रोड पर पड़े रहे, लेकिन एक भी पुलिस कर्मचारी इस वाहनों की सड़क से हटाने नहीं के लिए सामने नहीं आया. इस रास्ते से पुलिस अधिकारी भी अपनी गाड़ियों से गुजरे, लेकिन एक बार भी उन्होंने अपने वाहन से नीचे उतर कर इस हादसे के बारे में जानकारी नहीं ली.
स्थानीय लोगों में संदीप, गौरव, विकास, सुशील और अन्य लोगों का कहना है कि जब पुलिस को चालान करने होते हैं तो वह घर द्वार तक जाकर लोगों के चालान कर रही हैं, लेकिन जब हादसे होते हैं तो पुलिस समय पर नहीं पहुंचती है. उन्होंने हैरानी जताई है कि डीसी ऑफिस के बाहर हुए इस हादसे पर पुलिस का कोई भी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचा. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे होते हैं. वहीं हादसे में शिकार हुए दोनों युवकों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.